तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में लेंसकार्ट की ओर से ऑप्टोमेट्री विभाग में आयोजित कैंपस ड्राइव, एक्सपर्ट के साथ ऑप्टोमेट्री के इंडस्ट्रियल आस्पेक्ट्स पर भी हुई प्री-प्लेसमेंट टॉक
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में लेंसकार्ट की ओर से ऑप्टोमेट्री विभाग में आयोजित कैंपस ड्राइव में 24 स्टुडेंट्स का जॉब के लिए चयन हुआ है। चयनित ये सभी छात्र-छात्राएं बी ऑप्टोमेट्री फाइनल ईयर के हैं। इन स्टुडेंट्स का जॉब प्रोफाइल ऑप्टोमेट्रिस्ट होगा। लेंसकार्ट की ओर से आए क्लस्टर ऑप्टोमेट्रिस्ट श्री मोइन खान और उनकी टीम ने स्टुडेंट्स की प्रतिभा को पहले लिखित परीक्षा से परखा। लिखित परीक्षा में सफल छात्रों का इंटरव्यू लिया। अंत में इंटरव्यू में सफल 24 स्टुडेंट्स का चयन कर लिया। इस मौके पर लेंसकार्ट की ओर से आए क्लस्टर ऑप्टोमेट्रिस्ट और उनकी टीम एक्सपर्ट के साथ ऑप्टोमेट्री के इंडस्ट्रियल आस्पेक्ट्स पर प्री-प्लेसमेंट टॉक भी हुई। टॉक में एक्सपर्ट ने लेंसकार्ट के बारे में बताते हुए ऑप्टोमेट्री के इंडस्ट्रियल स्कोप के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्टुडेंट्स को ऑप्टोमेट्रिस्ट के कार्यों और उनकी जिम्मेदारियों को भी समझाया। इससे पूर्व सभी एक्सपर्ट्स का बुके देकर स्वागत किया गया।
चयनित स्टुडेंट्स में बीएससी ऑप्टोमेट्री फाइनल ईयर से निहारिका जयसवाल, चांदनी अरोरा, अब्दुल कादिर, इरम, राजबाला, अनाम, गौरव कुमार, ऋषभ चौधरी, अब्दुल कलाम, सम्यक जैन, इफरा आज़म, प्रियल असावा, सिंह नेहा विजयप्रताप, ज़ैनब अंसारी, नगमा परवीन, शिवांगी वार्ष्णेय, शीनम, मो. मैराज, सोफिया मिर्ज़ा, अर्जुमन, मनीषा कुमारी, फोजिआ, प्रांजुल चौधरी, मो. आकिफ आदि शामिल रहे। पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल डॉ. नवनीत कुमार ने चयनित स्टुडेंट्स को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऑप्टोमेट्री विभाग के एचओडी श्री राकेश कुमार यादव ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम में श्री पिनाकी अदक, मिस जूही यादव, मिस अंजलि रानी, श्री विक्रम घिमिरे, श्री सौरभ सिंह बिष्ट, मिस श्रेया ठकराल आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है, इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन टीएमयू के पैरामेडिकल कॉलेज और लेंसकार्ट के बीच तय एमओयू के तहत हुआ है।