दीपक कुमार त्यागी
आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रोफेशनल गणों का समागम सम्पन्न
गाज़ियाबाद : आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रोफेशनल एवं प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद, सहभागिता और सामूहिक नीति दिशा पर केंद्रित प्रोफेशनल गणों का समागम कार्यक्रम आज मॉर्डन लॉ कॉलेज, मोहन नगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सामाजिक सेवा क्षेत्र, उद्योग जगत, शिक्षा, स्वास्थ्य, कॉर्पोरेट सेक्टर एवं प्रशासनिक पृष्ठभूमि से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को समाज स्तर पर मजबूत बनाने, कौशल आधारित विकास, स्थानीय उत्पादन और स्वदेशी उद्यमों को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श हुआ।
मुख्य अतिथि राम प्रताप सिंह (प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी) ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि राष्ट्रीय आत्मविश्वास और स्वाभिमान का पुनर्जागरण है। समाज का प्रबुद्ध वर्ग शासन व्यवस्था और जनमानस के बीच कार्यान्वयनकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि नीति को धरातल पर प्रभावी बनाना है, तो प्रोफेशनल वर्ग की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है।”
उन्होंने उपस्थित सभी लोगों के साथ “वोकल फॉर लोकल” का सामूहिक संकल्प भी कराया तथा स्थानीय उत्पादों व सेवाओं के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया।
संजय कश्यप (प्रदेश सह संयोजक, एनजीओ प्रकोष्ठ) ने कहा कि “सामाजिक संस्थाओं और प्रोफेशनलों के साथ मिलकर किया गया कार्य अधिक प्रभावी और स्थायी परिणाम देता है। आत्मनिर्भरता तभी व्यवहार में आएगी जब समाज की इकाई-इकाई उत्पादन और कौशल आधारित आजीविका की ओर अग्रसर हो।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि “गाज़ियाबाद महानगर संगठन समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ सतत संवाद कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि आत्मनिर्भर भारत केवल सरकारी अभियान न रहकर जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़े। स्थानीय उद्यम और युवा स्टार्टअप को बढ़ावा देकर भविष्य का आर्थिक आधार मजबूत किया जा सकता है।”
कार्यक्रम में महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा, किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज भारद्वाज, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष वेद प्रकाश, एडवोकेट विनोद त्यागी, एडवोकेट राहुल त्यागी, एडवोकेट राहुल शर्मा, एडवोकेट धर्मेंद्र चौधरी, एडवोकेट भजनलाल गौतम, एडवोकेट रोहित मित्तल, एडवोकेट पूनम गुप्ता, एडवोकेट चंचल, पार्षद सरदार सिंह भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, विपिन चौधरी, अमित रंजन, ओपी अग्रवाल, अशोक भारतीय, बृज भूषण पंडित, साक्षी नारंग, मीना भंडारी, सुनील शर्मा, वीरेंद्र सारस्वत, राजीव त्यागी, राजेश कुमार, संजय शर्मा, भानु प्रताप सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रोफेशनल, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा उद्यमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक प्रहलाद दुआ द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।





