रविवार दिल्ली नेटवर्क
ईटानगर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यह उनका तीसरा कार्यकाल है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नड्डा, डी. क। स्टेट कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर खांडू के साथ चौखम निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित चौना मीन ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्षों के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बियुराम वाहगे, न्यातो डुकम, गेब्रियल डेनवांग वांगसु, वांगकी लोवांग, पासांग दोरजी सोना, मामा नातुंग, दासांगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
खांडू की कैबिनेट में आठ नए चेहरे हैं। वे हैं पसांग दोरजी सोना, बियुराम वाहगे, न्यातो डुकम, गेब्रियल डेनवांग वांगसु, दासांगलू पुल, नालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग।
दासंगलू पुल चीन की सीमा से लगे अंजॉ जिले के ह्युलियांग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र महिला मंत्री हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी हैं।
शपथ ग्रहण में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, असम के मुख्यमंत्री और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, सांसद तापिर गाओ और नबाम रेबिया और अरुणाचल के नेता भी मौजूद थे।
इससे पहले, पार्टी के विधायकों ने एक बैठक में सर्वसम्मति से खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना, जिसमें पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ शामिल थे। इस बैठक में अरुणाचल के तीनों सांसद भी मौजूद थे.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 60 सदस्यीय सदन में 46 सीटें जीतकर भाजपा अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौट आई है।