शाजापुर में अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया

Senior citizens were honored on the occasion of International Senior Citizens Day in Shajapur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शाजापुर : अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर शाजापुर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व प्रोग्रेसिव पेंशनर सोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर ने सामाजिक क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र वृक्षारोपण और विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को शॉल, श्रीफल, पुष्माल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए पूज्यनीय हैं। वरिष्ठ नागरिक सयुक्त परिवार की नींव है इनके जीवन का अनुभव हम सबकों लेना चाहिए।