
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : देशभर में पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों ने एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया। यह अवसर था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) से जुड़े पुराने साथियों की एक विशेष बैठक का, जो दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में आयोजित की गई।
इस अहम बैठक में वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध यूनियन) के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार, NUJ (India) के संस्थापक सदस्य और वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के सलाहकार श्री के.एन. गुप्ता ने की।
बैठक में वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के प्रभारी देवेंद्र पवार के साथ-साथ NUJ (India) से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार शिवाजी सरकार, रवि मीनाक्षीसुंदरम, लक्षण उप्पला, प्रदीप शर्मा, संजय राय, धर्मपाल धनकड़ सहित कई दिग्गज पत्रकारों की उपस्थिति रही।
बैठक में पत्रकारों की नौकरी की असुरक्षा, मीडिया संस्थानों में बढ़ती सेंसरशिप, वेतन संबंधी समस्याएं, और कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। दोनों संगठनों ने इस बात पर सहमति जताई कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा, लेकिन उससे पहले भारत सरकार से सकारात्मक संवाद स्थापित करने की रणनीति अपनाई जाएगी।
इस संयुक्त बैठक को पत्रकारिता जगत के लिए एक सशक्त कदम माना जा रहा है, जिससे भविष्य में पत्रकारों की आवाज को अधिक मजबूती मिल सकती है।