चेतन शर्मा की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति बर्खास्त

बीसीसीआई ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के निकाले नए आवेदन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चेतन शर्मा की अगुआई वाली मौजूदा सीनियर राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है। फिर भी इसका जो कारण दिखाई दे रहा है वह है भारत की हाल ही में टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार दे रात को पांच सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए नए आवेदन निकाले। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को पांच सीनियर राष्ट्रीय पुरुष चयकर्ताओं के लिए आवेदन मांगे । जो भी प्रत्याशी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए जरूरी है कि वह 1. सात टेस्ट मैच खेला हो, 2. या 30 प्रथम श्रेणी के मैच खेला हो, या 3. भारत के लिए दस वन डे मैच या 20 प्रथम श्रेणी के मैच खेला हो। साथ ही जरूरी है कि उसे क्रिकेट से रिटायर हुए कम से कम पांच बरस हो गए हों। इन पदों के लिए आवेदन 28 नवंबर शाम छह बजे तक किए जा सकते हैं।

चेतन शर्मा के सीनियर राष्टï्रीय चयन समिति का अध्यक्ष रहते भारतीय टीम बीते बरस यूएई में टी-20 विश्व कप के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी।

चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्व क्षेत्र) का राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल बहुत कम दिन का रहा। आमतौर पर एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल चार बरस का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। कुरूविला का कार्यकाल खत्म होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बर्खास्त किए चयनकर्ताओं में कोई भी सीनियर राष्टï्रीय पुरुष चयन समिति के लिए आवेदन करेगा।