सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी शिविर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए अहम : क्रेग फुल्टन

  • हमें इस साल होने वाले अहम टूर्नामेंट में निरंतर बढिय़ा प्रदर्शन की उम्मीद
  • शिलानंद लाकरा भी सीनियर राष्ट्रीय शिविर के लिए 39 कोर ग्रुप के संभावितों में
  • भारत के स्पेन में हॉकी टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहला खत्म होगा राष्ट्रीय शिविर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ओडिशा के तेज तर्रार नौजवान आदिवासी स्ट्राइकर शिलानंद लाकरा ने अब पूरी तरह फिट होकर तीन अगस्त से चेन्नै में शुरू होने वाली पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नै 2023 तथा स्पेन में 25 जुलाई से शुरू होने चार चार देशों के टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए साई, बेंगलुरू में 26 जून से 19 जुलाई तक लगाए जाने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए 39 कोर ग्रुप के संभावितों में वापसी की है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम तीन अगस्त से एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने घर में चेन्नै में खिताब जीतने के लिए दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन से भिड़ेगी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने आगामी राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिविर की बाबत कहा, ‘ हमने एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-2023 के मैचों यूरोपीय चरण में ब्रिटेन और आइंडहोवन (नीदरलैंड) में खेले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। हम अब इस साल आगे होने वाले अहम टूर्नामेंट निरंतर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। हमारे लिए साई बेंगलुरू में लगाया जाने वाला सीनियर राष्ट्रीय शिविर बतौर अपनी खामियों को सुधार कर टीम एक इकाई के रूप में खुद को और बेहतर करने का मौका है। हमारे लिए यह शिविर अगस्त में हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नै 2023 और इसके बाद सितंबर में चीन में हांगजू एशियाई खेलों, 2023 के लिए अपनी तैयारियों को शुरू करने को शुरू करने और अपने अंदाज की हॉकी खेलने के लिए अहम है।’

कोर ग्रुप के सीनियर पुरुष के लिए चुने गए संभावितों का यह शिविर भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम के टेरेसा, स्पेन में स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर 25 जुलाई से आयोजित किए चार देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के स्पेन रवाना होने से पहले खत्म होगा। स्पेन में चार देशों के टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन, इंग्लैंड, नीदरलैंड के साथ भारत की सीनियर पुरुष हॉकी टीम शिरकत करेगी। तीन अगस्त से चेन्नै में शुरू होने वाली पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नै 2023 में मेजबान भारत, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, पाकिस्तान तथा चीन की टीमें खिताब जीतने की होड़ में होंगी। हाल ही में भारत ने यूरोपीय चरण की समाप्ति के साथ पुरुष हॉकी प्रो लीग में अपना अभियान शीर्ष पर रहकर खत्म किया।

सीनियर राष्ट्रीय कोर ग्रुप के लिए शिविर के लिए चुने गए 39 संभावित हैं:
गोलरक्षक : कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन मलिक,, प्रशांत कुमार चौहान।
रक्षापंक्ति : जर्मनप्रीत सिंह, सुरेन्दर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, मंदीप मोर, जुगराज सिंह, नीलम संजीप खेस, संजय, यशदीप सिवाच, डिप्सन तिर्की, मंजीत।
मध्य पंक्ति : मनप्रीत सिंह,हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथम रविचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राज कुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंट सिंह, मोहम्मद रहीन मौसीन, मनिंदर सिंह।
अग्रिम पंक्ति : एस. कार्ति, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकरा, पवन, राजभर।