मुजफ्फरनगर में एक इंसान के हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया

Sensational case of attack of a person came to light in Muzaffarnagar

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुजफ्फरनगर : सियार, कुत्ता और बाघ के बाद अब एक इंसान के हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस इंसान ने मुजफ्फरनगर के शहरी इलाके में कुत्तों को खूब दौड़ाया, कई लोगों को हमला करके जख्मी कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर को दबोचकर बांध लिया और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया। जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

इस युवक की हरकतों को देखकर सभी लोग ये मानकर चल रहे थे कि शायद पागल कुत्ते के काटने का असर है। लेकिन जब इसे जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया तो पता चला कि कथित युवक शराब समेत अन्य कई तरह के नशों का आदी था। परिजनों द्वारा उसका कहीं उपचार कराया गया, जिसके बाद उसकी ये हालत हो गई है। जिला अस्पताल में युवक को प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टर अर्पण जैन ने बताया कि युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।