
रविवार दिल्ली नेटवर्क
वाराणसी : वाराणसी में अब बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए स्थानीय निवासियों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। दरअसल मंदिर परिसर में सुबह और शाम दोनों वक्त दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ जाता है, जिसको देखते हुए मंदिर प्रसाशन दर्शन समय अवधि में इजाफा कर सकता है। जिससे वाराणसी के निवासी बिना लंबी लाइन और इंतजार किए सीधे बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर पाएंगे।
यह व्यवस्था काशी विश्वनाथ मंदिर और वाराणसी प्रशासन के संयुक्त प्रयास से की जा रही है गेट नंबर 4 के बगल से एंट्री होगी और मंदिर के उत्तरी द्वारा से प्रवेश कर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर वापस वाराणसी के निवासी चले जाएंगे। यह व्यवस्था नियमित दर्शन करने वाले लगभग 4000 दर्शनार्थियों से शुरू होगी और फिर धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ाई जाएगी।