शैफाली इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टी 20 टीम में वापसी, वन डे मे अभी भी जगह नहीं

Shafali returns to Indian T20 team for England tour, still no place in ODI

  • क्रांति, सयाली, श्रीचारणी, शुचि उपाध्याय पहली बार भारत की महिला टी 20 टीम में
  • स्नेह व हरलीन भी लंबे समय भारत की टी 20 टीम में लौटी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हरियाणा की विस्फोटक ओपनर शैफाली वर्मा की बीते बरस आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप यानी करीब सात महीने बाद इंग्लैंड में उसके खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी जरूर हुई लेकिन वह उसके खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए टीम में अभी भी जगह नहीं बना पाई है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 और तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर भारत की कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। साथ ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने 2023 के महिला टी 20 विश्व कप के बाद पहली बार भारत की टी 20 क्रिकेट टीम में वापस जगह बनाई है।शैफाली वर्मा को बीते बरस न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वन डे सीरीज में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। शैफाली ने इसके बाद सीनियर महिला वन डे ट्राफी में सवा पांच सौ से ज्यादा और वन डे चैलेजर ट्रॉफी में हरियाणा की कप्तानी करते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए। साथ ही शैफाली ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए महिला प्रीमियर लीग में नौ पारियोंमें 304 रन बनाए।स्नेह राणा ने चोटिल श्रेयंका पाटील की जगह महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की टीम में जगह बना पांच मचों में छह विकेट चटका यूपी वारियर्ज के खिलाफ दीप्ति शर्मा के एक ओवर में 26 रन लेकर आरसीबी को करीब करीब प्ले ऑफ में पहुंचा दिया था। स्नेह राणा ने भारत को हाल ही में श्रीलंका में त्रिकोणीय वन डे सीरीज जिताई ही वहां सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी रही हालांकि वह बीसीसीआई की केंद्रीय महिला अनुबंधित क्रिकेटरों में शामिल नहीं हैं।

भारत की वन डे टीम में नियमित तीसरे नंबर पर खेलने वाली हरलीन देयोल ने भी 2024 के बाद पहली बार भारत की टी 20 टीम में जगह बनाई है। शैफाली घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बावजूद अभी भी वन डे क्रिकेट टीम में वापस जगह नहीं बना पाई। इसका बड़ा कारण ओपनर स्मृति की जोड़ीदार के रूप में दिल्ली की प्रतीका रावल ने दमदार प्रदर्शन किया है।वहीं तेज गेंदबाज ऑलराउंडर क्रांति गौड व सयाली सतघरे, बाएं हाथ की स्पिनर एन श्रीचारणी, शुचि उपाध्याय को पहली बार भारत की महिला टी 20 क्रिकेट में शामिल किया गया है। चोट के कारण त्रिकोणीय वन डे सीरीज से बाहर रही तेज गेंदबाज की त्रिमूर्ति रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकर और टाइटस साधु को लेकर बीसीसीआई ने कुछ नहीं कहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर),हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, एन.श्रीचारणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड, सयाली सतघरे।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे महिला अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन दयोल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर),तेजल हसबनीज दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, एन.श्रीचारणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड, सयाली सतघरे।