शैफाली वर्मा आईसीसी महिला वन डे बल्लेबाजी रैंकिंग मेंं सात पायदान उपर चढ़ 36 वें स्थान पर

  • दीप्ति गेंदबाजी रैंकिंग में दो पायदान चढ़ 16 वें स्थान पर
  • पूजा और मेघना भी गेंदबाजी रैंकिंग में छह-छह पायदान उपर चढ़ी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की नौजवान सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा शानदार बल्लेबाजी कर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी महिला वन डे चैपियनशिप क्रिकेट सीरीज में भारत कों 2-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाने के साथ सात पायदान की छलांग लगाकर 431 रेटिंग अंकों के साथ एमआरएफ टायर्स आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर बेस्ट 36 वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ति शर्मा महिला वन डे गेंदबाजी रैंकिंग में दो पायदान उपर चढ़ कर 559 रेटिंग अंकों के साथ 16 वें स्थान पर पहुंच गई जबकि बल्लेबाजी रैंकिंग में वह 482 रेटिंग अंकों के साथ वह 29वें और महिला ऑलराउंडर रैंकिंग में269 अंकों के साथ सातवें स्थान पर काबिज हैं।

दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वन डे में 25 देकर तीन विकेट लेने के साथ अविजित 22 रन की पारी खेल कर मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रही थी। वहीं शैफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में अवजित 71 रन बनाने के साथ कुल 106 रन बनाए। वहीं पूजा वस्त्रकार346 रेटिंग अंकों वन डे महिला गेंदबाजी रैंकिंग में छह पायदान उपर चढ़कर 50 वें और मेघना सिंह भी छह पायदान की छलांग 362 रेटिंग अंकों के साथ 47 वें और अपनी साथी एकता बिष्टï से एक पायदान ही नीचे हैं। वही भारत की लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ 604 रेंटिंग अंकों के साथ एक पायदान उपर चढ़ कर 11 वें और रेणुका सिंह 21 पायदान उपर चढ़ कर 279 रेटिंग अंकों के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गई हैं।