
- शैफाली बोलीं, जानती हूं रन बनाती हूं कि मैं भारतीय वापसी कर सकती हूं
- डब्ल्यूपीएल में आपको अपने खेल में छोटे मोटे बदलाव के अच्छे मौके मिलते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रही देश की धुरंधर विस्फोटक ओपनर शैफाली वर्मा की निगाहें 15 फरवरी से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 क्रिकेट में अपनी फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए दमदार प्रदर्शन कर फिर से टीम इंडिया में वापसी करने पर लगी हैं। दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज 15 फरवरी को वडोदरा में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेल कर करेगी। दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम डब्ल्यूपीएल के शुरू होने के लिए पुणे में लगे शिविर में खुद को इसके लिए चाक चौबंद करने में जुटी हैं। दिल्ली कैपिटल्स को डब्ल्यूपीएल के शुरू के दो सीजन में लगातार फाइनल में पहुंचाने मे शैफाली वर्मा की भूमिका बहुत अहम रही थी। शैफाली वर्मा ने डब्ल्यूपीएल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ संवाद कराने और उनके साथ खेलने के लिए पर्याप्त वक्त मुहैया कराने का श्रेय दिया है।
बीते बरस नवंबर से भारत की वन डे अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर शैफाली के लिए चुनौतीपूर्ण समय रहा लेकर उनके परिवार ने बराबर उनकी हौसलाअफजाई की। शैफाली ने हाल ही में सम्पन्न महिला वन डे चैलेंजर ट्रॉफी में 82.80 की औसत और 145.26की स्ट्राइकर रेट से कुल सबसे ज्यादा पांच पारियों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक 414 रन बनाए। शैफाली अब भारतीय क्रिकेट टीम में जोरदार वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। शैफाली वर्मा ने कहा, ‘सच कहूं, बीते कुछ महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे। जब मुझे भारत की वन डे अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया तो उसके कुछ दिन बाद ही मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा। ऐसे में मेरे लिए मानसिक रूप से बहुत समय था, लेकिन मेरे पिता ने मेरा हौसला बढ़ाया और मेरा पूरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा। मुझे एहसास हुआ कि जब भी मौका मिले मेरा काम रन बनाना है और मैं अपना ध्यान इसी पर लगाना चाहती हूं। मेरे बस में है, बस मेरी तैयारियां। यदि मैं अच्छी तरह ट्रेनिंग करती हूं और रन बनाती हूं तो मैं जानती हूं कि मैं मजबूती से भारतीय वापसी कर सकती हूं। डब्ल्यूपीएल में महिला क्रिकेटरों को पर्याप्त मैच खेलने का मौका मुहैया कराता है। डब्ल्यूपीएल में आपको अपने खेल में कुछ छोटे मोटे बदलाव के अच्छे मौके मिलते हैं। निजी तौर पर मैंने डब्ल्यूपीएल में खेलते हुए अपनी पारी का जमाना सीखा। हम सभी के लिए विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलना एक अलग ही सबक है। मुझे विदेशी खिलाड़ियों का मैदान पर उससे बाहर बेहद शांत रहना बहुत पसंद है और मैंने उनसे यही बात सीखी भी।’
डब्ल्यूपीएल नौजवान खिलाड़ियों के लिए सीखने का मौका : निकी प्रसाद
वहीं मलयेशिया में अपनी कप्तानी में भारत को लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाली निकी प्रसाद डब्ल्यूपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेगी। डब्ल्यूपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स के शिविर से जुड़ने पर निकी प्रसाद ने कहा, ‘ डब्ल्यूपीएल 2025 का हिस्सा बनना नौजवान खिलाड़ियों के लिए अन्य खिलाड़ियों से सीखने का बड़ा मौका है। मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम की आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान कर उसे जिताना चाहूंगी।‘