शमी अब फिट हो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम मे वापसी को तैयार

Shami is now fit and ready to return to the Indian team for the Champions Trophy

शमी ने सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग में गेंदबाजी का वीडियो जारी कर दिया साफ संदेश

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घरेलू क्रिकेट में पहले मुश्ताक अली ट्रॉफी और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में अपने गृह राज्य बंगाल के लिए बराबर गेंदबाजी करने के बावजूद उनके फिट होने को लेकर बराबर विरोधाभासी खबरों के बीच उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न पांच टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में बतौर तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह के अकेले योद्धा के रूप मे गेंदबाजी कर सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाने के बावजूद भारत के सीरीज 1-3 से हारने के बावजूद टीम में शामिल नहीं किए जाने पर देश के पूर्व टेस्ट धुरंधर रवि शास्त्री और सुनील गावसकर ने सवाल उठाए हैं। मोहम्मद शमी की तारीफ करनी होगी वह बराबर घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते नजर आए हैं। 2023 में वन डे क्रिकेट विश्व कप में भारत के घर मे ही फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद से ही मोहम्मद शमी घुटने की चोट के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और टीम इंडिया से बाहर हैं। मोहम्मद शमी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग में अपने गेदबाजी करने का वीडियो जारी कर यह साफ संदेश दिया है वह फिट हैं टीम इंडिया में वापसी करने को अब तैयार हैं। मोहम्मद शमी 19 फरवरी से 9 मार्च, 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और तटस्थ स्थान यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में स्थान बनाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। शमी का ट्रेनिंग में अपनी गेंदबाजी का वीडियो जारी करना राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए साफ संकेत हैं।

शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी मे बिहार और मध्यप्रदेश के खिलाफ गेंदबाजी की उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 34 गेंद में 42 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है और ऐसे में अजित आगरकर की अगुआई वाली भारत की सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट समिति को शमी को भारतीय टीम में शामिल करने क बाबत जल्द फैसला लेने की जरूरत है। यहां यह बताना जरूरी है कि चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करने वाली कोई भी टीम इसके 19 फरवरी को शुरू होने से एक हफ्ता पहले तक अपनी टीम मे बदलाव कर सकती है।

जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर अनिश्चय के चलते मोहम्मद शमी के फिट हो अब मैदान पर गेंदबाजी करने क बेताबी भारत के लिए अच्छी खबर है। शमी वीडियो में खुद को बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी मैच के लिए तैयार करते दिख रहे हैं। शमी वीडियो में अपने दोनों घुटनों पर नीकैप पहने गेंदबाज करते दिखाई दे रहे है। शमी को लेकर बस यही सवाल है कि क्या वह लंबा स्पैल और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने कोटे के पूरे दस ओवर फेंकने की स्थिति में है। शमी की विजय हजारे ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी मैचों में की गेंदबाजी इस बात का पर्याप्त संकेत है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में गेदबाजी के लिए तैयार है। बुमराह की पीठ में यदि महज ऐंठन ही है और फ्रेक्चर नहीं है और शमी पूरी तरह फिट हैं तो फिर ये दोनो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।