- दीपक चाहर पिता के बीमार होने के कारण वन डे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका में उसके खिलाफ दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए हैं। शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग मेंं टेस्ट सीरीज खेलने गई भारतीय टीम के साथ नहीं गए थे। वहीं दीपक चाहर अपने पिता के बीमार होने के कारण वन डे सीरीज के लिए उपलब्ध नही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम को घोषित करते हुए कहा था कि शमी फिट होंगे तभी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा होंगे। शनिवार को बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की शमी को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने फिट घोषित नहीं किया है और इसीलिए उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रूप में जून में खेला था। इसके बाद शमी को इसके बाद वेस्ट इंडीज के लिए छोटे फॉर्मेट के लिए आराम दिया गया था। शमी ने इसके बाद भारत में हुए वन डे विश्व कप में भारतीय टीम में वापसी की और सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।
चयनकर्ताओं ने शमी की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए किसी अन्य गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्ण, मुकेश कुमार और शार्दूल ठाकुर दक्षिण में उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खेलने के लिए पहुंच चुकी भारतीय टेस्ट टीम में शािमल अन्य पांच गेंदबाज हैं।
वहीं दीपक चाहर ने घर में ही मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में चौथे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी की थी और इसके बाद पिता की बीमारी के चलते घर वापस लौट गए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए दीपक चाहर की जगह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे आकाश दीप को केएल राहुल की अगुआई वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है। एक अन्य खबर यह है कि श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर को पहला वन डे मैच खेलने के बाद इसके बाद होने वाले दो टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए वन डे टीम से अलग हो जाएंगे। श्रेयस के पहले टेस्ट से पूर्व भारत की टीमों के आपस में खेले जाने वाले तीन दिवसीय मैच में खेलने की उम्मीद है। श्रेयस अय्यर भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे।
दक्षिण अफ्रीका में भारत की वन डे टीम के कोच की जिम्मेदारी सितांशु कोटक संभालेंगे क्योंकि चीफ कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर , गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्बे और फील्डिंग कोच टीम की दो टेस्ट मैचों की तैयारियों में जुटे हैं।
भारत की वन डे टीम अब इस प्रकार हैं :
ऋतुराज गायकवाड़, बी. सई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (केवल पहले वन डे ), केएल राहुल (कप्तान -विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आचवेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप सिंह