शमी की इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी

Shami returns to the Indian team for the five-match T20 series against England

  • सूर्य कुमार यादव भारत के कप्तान, अक्षर होंगे उपकप्तान
  • चैंपियंस ट्रॉफी के अभी भी भारतीय टीम की घोषणा,12 जनवरी टीम घोषित करने का आखिरी दिप

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अब फिट मोहम्मद शमी की नवंबर, 2023 के आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप फाइनल में खेलने के बाद टखने के ऑपरेशन के बाहर रहने के बाद मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के लिए आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हो गई। सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम मेहमान इग्लैंड से पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेलेगी। अक्षर पटेल को भारत की टी 20 का उपकप्तान नियुक्त किया गया। अभी इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे अंतराष्ट्रीय मैचो तथा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है जबकि इसके लिए टीम घोषित करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है।22 जनवरी से 2 फरवरी तक इंग्लैंड के खिलाफ इस टी 20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में पाच टेस्ट की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी सीरीज 1-3 से हारने वाली टीम के चार खिलाड़ियों नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, ध्रुव जुरैल और वाशिंगटन सुंदर को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 2024 मे टी 20 विश्व कप जीतने वाली तथा श्रीलंका में उसके खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के साथ संभवत: आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए सभ 9 टी 20 मैच खेल कर 11 विकेट चटकाए थे। शमी ने बंगाल के लिए वन डे विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मैच खेले और पांच विकेट चटकाए।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम है: सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी,मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर),रिंकू सिंह, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।

भारत की टीम मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में, दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नै में, तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में, चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में और पांचवां व आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेलेगी। भारत मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज के बाद 19 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले तीन वन डे मैचों की सीीज खेलेगा और इसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में, दूसरा 9 फरवरी को कटक औार तीसरा 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

साथ ही पीठ में जकड़न से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। ध्रुव जुरैल और संजू सैमसन के रूप टी 20 सीरीज के लिए दो दो विकेटकीपरों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कंधे की चोट के कारण अभी बल्लेबाजी ऑलराउंडर रेयन पराग को अभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। बीते बरस नवंबर में दक्षिण अफ्रीका से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरी 3-1 से जीतने वाली अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने रमनदीप सिंह, जीतेश शर्मा, आवेश खान, यश दयाल और विजयकुमार व्यस्क को बाहर रख कर नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, जुरैल और वाशिंगटन सुंदर को टीम मे शामिल किया है।