चोट से बाहर बुमराह की जगह शमी टी- 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में

सिराज और शार्दूल बैक अप बॉलर के रूप में चुने गए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पीठ में चोट से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए शुक्रवार को टीम में शामिल कर लिया। टी-20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय में शामिल शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और ब्रिस्बेन में वार्म अप मैचों के लिए भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को भारतीय टीम के बैकअप बॉलर के रूप में चुना गया है और ये दोनों जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। अखिल भारतीय सीनियर राष्टï्रीय चयन समिति ने शुक्रवार को यह फैसला लिया। यह घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने शुक्रवार को की। शुक्रवार क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में शिरकत करने वाली टीमों के लिए अपने खिलाडिय़ों में बदलने का अंतिम दिन था।

शमी ने बीते बरस यूएई में टी-20 विश्व कप में शिरकत करने के बाद भारत के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। शमी इसके बाद कोरोना की चपेट में आने के बाद स्वस्थ हो गए थे। बीसीसीआई के फिटनेस टेस्ट में पास होने पर शमी को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत की मुख्य टीम 6 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी और पर्थ में है। जहां सभी भारतीय खिलाड़ी एक हफ्ते के अभ्यास शिविर में शिरकत कर रहे हैं। शमी के अनुभव को देखते हुए टीम प्रबंधन ने उन्हें भारतीय टीम से जोड़ा है। शमी को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का खासा अनुभव है और 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वन डे विश्व कप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने में दूसरे नंबर पर रहे थे। शमी आईपीएल में इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेले और उसमें दमदार गेंदबाजी कर उसे खिताब जिताने में अहम रोल अदा किया। बुमराह को चोट के बाद स्टैंडबाय में शामिल अनुभवी मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल करने का संकेत कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया था। देश भर के ज्यादातर क्रिकेट समीक्षकों ने भी शमी को पीठ की चोट की वजह से बाहर बुमराह की जगह शमी को भारतीय टीम में शामिल करने की पुरजोर वकालत की थी। स्टैंडबाय में शामिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर के फिर चोट के कारण बाहर होने पर शमी के भारतीय टीम में शामिल किए जाने को लेकर किसी तरह का संदेह की गुंजाइश ही बाकी नहीं रही थी। टी-20 विश्व कप के लिए भारत के स्टैंडबाय -श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर(फिट होने के लिए जूझ रहे) को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा जा रहा है।

टी-20 विश्व कप के लिए अब 15 सदस्यीय भारतीय टीम है : रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डïा ,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेक कार्तिक(विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, रविचंद्रन अश्विन, रविचंद्रन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आकाशदीप सिंह ।

बैकअप बॉलर : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर।