शामली के अनिल चौधरी अंपायर आफ द इयर से सम्मानित

Shamli's Anil Chaudhary honored with Umpire of the Year

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शामली : देश विदेश में क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाले शामली जिले के अनिल चौधरी को डा. एपीजे अब्दुल कलाम ग्लोबल फाउंडेशन ने अंपायर आफ द इयर से सम्मानित किया है। यह सम्मान दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दिया और पत्र भेजकर बधाई भी दी। नगर क्षेत्र के गांव डांगरोल निवासी अनिल चौधरी आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करते हैं।