रविवार दिल्ली नेटवर्क
पीलीभीत जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात और उत्तराखंड के बनबसा बैराज से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शारदा नदी पीलीभीत जिले में उफना गई है। नदी के बहाव क्षेत्र में इजाफा होने से ट्रांस शारदा क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसलें पानी भरने से डूब गई है।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है और नावों की व्यवस्था करके गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में राशन और अन्य जरूरी वस्तुएं प्रभावित क्षेत्र में अग्रिम रूप से पहुंचा दी गई है।
पूरनपुर और कलीनगर तहसीलों के उपजिलाधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु कंट्रोल रूम खोला गया है। कई जगह जलभराव होने से आवागमन भी बाधित हुआ है।