
रविवार दिल्ली नेटवर्क
पटना : मशहूर लोग गायिका पद्म भूषण डॉक्टर शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से उनके निवास स्थान के लिए रवाना हो चुका है, जहां उन्हें अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह पटना में किया जाएगा। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने कहा कि यह बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है। छठ की प्रतीक के रूप में जाने जाने वाली शारदा सिन्हा छठ मां के पास चली गई।