शौकीन का हरफनमौला खेल दिल्ली के काम न आया, ओडिशा ने दिल्ली ने दी शिकस्त

Shaukeen's all-round performance failed to help Delhi as Odisha defeated Delhi

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऋतिक शौकीन (4/27, 32 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) का हरफनमौला खेल भी दिल्ली के काम न आया। कप्तान बिप्लब सांमतरे की 72 रन की तेज पारी की बदौलत ओडिशा ने दिल्ली को अलूर तीन मैदान, बेंगलुरू में वन डे विजय हजारे ट्रॉफी इलीट ग्रुप डी मैच में बुधवार को 79 रन से हरा कर उसका विजय रथ रोक दिया। दिल्ली ने इससे पहले शुरु के अपने तीनों मैच जीत थे।

बाएं हाथ के स्पिनर ऋतिक शौकीन (4/27) के स्पिन का जाल बुन कर मिडल ओवरों में चटकाए चार विकेट की बदौलत दिल्ली ने ओडिशा को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर उसके कप्तान बिप्लब सांमतरे की 74 गेंदों पर चार छक्के व तीन चौके 72 रन की तेज पारी और गोविंद पोद्दार (35 रन, 53 गेंद, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट की 57 की भागीदारी के बावजूद उसे निर्धारित 50ओवर में आठ विकेट पर 272 रन पर रोक दिया। जवाब में तेज गेंदबाज देवब्रत प्रधान (3/28) व संबित बराल (3/34) ने धारदार गेंदबाजी कर ऋतिक शौकीन (32 रन) व हर्ष त्यागी ( 43 रन, 71 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की सातवीं विकेट की 45 तथा कप्तान ऋषभ पंत (24 रन 28 गेंद,एक छक्का, तीन चौके) व आयुष दुसेजा (28 रन, 47, दो चौके) की तीसरे विकेट की 44 रन की भागीदारी के बावजूद दिल्ली को 42.3ओवर में 193 रन पर समेट कर ओडिशा को मैच जिता दिया।

संबित बराल ने नीतिश राणा(2 रन, 7 गेंद), तेजस्वी दहिया (1 रन, 10 गेंद) और ऋतिक शौकीन को आउट कर उसके मध्यक्रम को बिखेार दिया। तेज गेंदबाज देवव्रत प्रधान (2/) दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन को आउट किया। प्रियांश आर्य(5 रन, 5 गेंद, एक चौका) ने स्वस्तिक सामल के हाथों कैच कराया जबकि नवदीप सैनी ((17 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को बादल की गेंद पर विकेटकीपर स्वेन ने लपका। दिविज मेहरा (27 रन, 36 गेंद, 4 चौके) ने नौवें बल्लेबाज के रूप में तेज गेंदबाज राजेश मोहंती की गेंद पर बराल को कैच थमाने से पहले नौंवे विकेट के लिए 37 रन जोड़े।

इससे पहले ओडिशा के कप्तान बिप्लब सांमतरे पारी के 48 वें ओवर में दिल्ली के बाएं हाथ के कामचलाउ तेज गेंदबाज नीतिश राणा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में आठवें बल्लेबाज के रूप में 228 रन पर आउट हुए। ओडिशा को इस स्कोर तक पहुंचाने में निचले क्रम में राजेश मोहंती के 12 गेंदों में एक छक्के व एक चौके की मदद से 17 व देवव्रत प्रधान की 9 गेंदों में दो छक्कों व एक चौके की मदद से21 रन की पारी व इन दोनों की 14 गेंदों में नौवें विकेट की 43 रन की अटूट भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई। ओम (26रन, 49 गेंद, तीन चौके) व स्वस्तिक सामल (28 रन, 25 गेंद, 5 चौके) की सलामी जोड़ी ने तेज आगाज कर ओडिशा के स्कोर को 58 रन पर पहुंचाया। तभी दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिनर ऋतिक शौकीन ने सामल को बदलू खिलाड़ी अनुज रावत के हाथों कैच कराया और स्कोर में चार रन ही और जुड़े कि ओम भी शौकीन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बदलू खिलाड़ी अनुज रावत के हाथों लपके गए। संदीप पटनायक (13 रन, 24 गेंद, एक चौके) ने नौजवान तेज गेंदबाज प्रिंस यादव (2/57) की गेंद को उड़ाने की कोशिश में नवदीप सैनी को कैच थमा दिया और ओडिशा ने तीसरा विकेट 22 वें ओवर में 91 रन पर खो दिया। ऋतिक शौकीन ने इसके बाद पहले गोविंद पोद्दार (35 रन, 53 रन गेंद, तीन चौके) को सार्थक रंजन के हाथों कैच करा उसका स्कोर चार विकेट कर 148 रन कर दिया और स्कोर में दस रन ही ओर जुड़े कि प्रयश कुमार सिंह (8 रन, 9 गेंद, एक चौका) तेजी से स्पिन हो भीतर आती शौकीन की गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए और 34 वें ओवर में ओडिशा ने पांचवां विकेट 158 रन पर खो दिया। तेज रन चुराने की कोशिश करने वाले विकेटकीपर आर्शीवाद स्वेन (13 रन, 26 गेंद) को नीतिश राणा ने सीधे थ्रो से रनआउट कर दिया और 41 वें ओवर में ओडिशा ने छठा विकेट 197 रन पर खो दिया। संबित बराल (17 रन, 19 गेंद, 2 चौके) ने प्रिंस यादव की गेंद पर ब़ड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश में तेजस्वी दहिया को कैच थमा बैठे और ओडिशा ने सातवां विकेट 45 वें ओवर में 223 रन पर खो दिया।

बंगाल नौ विकेट से जीता : मैन ऑफ द’ मैच मुकेश कुमार (4/16) की अगुआई में अपने तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (2/14) और आकाशदीप (4/32) की त्रिमूर्ति की कहर बरपाने वाली गेंदबाजी तथा अभिषेक पोरेल (अविजित 30 रन, 26 गेंद, एक छक्का,तीन चौके) व सुदीप कुमार गरामी (अविजित 25 रन, 27 गेंद, पांच चौके) की दूसरे विकेट की 59 रन की भागीदारी की बदौलत बंगाल (9.1 ओवर एक विकेट 64 रन) ने जम्मू-कश्मीर(20.4 ओवर 63 रन)को राजकोट में वन डे विजय हजारे इलीट ग्रुप बी मैच में नौ विकेट से हराया।

विदर्भ ने चंडीगढ़ को दी शिकस्त : तेज गेंदबाज दर्शन नलकंडे (4/33) की धारदार गेंदबाजी तथा अथर्व ताइडे (अविजित 43 रन, 68 गेंद, 5 चौके) व ध्रुव शैरी (अविजित 43 रन, 43 गेंद, सात चौके) की दूसरे विकेट की 66 रन की भागीदारी की बदौलत विदर्भ (22.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन) ने चंडीगढ़(113 रन) को सौराष्ट्र मेंइलीट ग्रुप बी के एक अन्य मैच में आठ विकेट से हराया।