- कप्तानी की जिम्मेदारी का पूरा लुत्फ उठा रही हूं
- टी-20 विश्व कप के मद्देनजर हम बहुत टी-20 मैच खेलेंगे
- शुरू के छह ओवर में अपनी बल्लेबाजी बेहतर करने की जरूरत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की कप्तान हरनमप्रीत कौर ने रनों के लिए जूझ रही यंग ओपनर शैफाली वर्मा के बांग्लादेश में शनिवार से शुरू हो रहे महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट में अपनी रंगत वापस पाने का भरोसा जताया। शैफाली ने बर्मिंघम राष्टï्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में जरूर 33 गेंदों में 48 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। भारत महिला एशिया कप में अपने अभियान का आगाज शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ सिलहट(बांग्लादेश) के खिलाफ मैच से करेगा। भारत ने पिछले मैच को छोड़ कर श्रीलंका से पांच में चार मैच जीते हैं। भारत के लिए अच्छी बात है कि उसकी सबसे अनुभव बल्लेबाज कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना की पूरे रंग में है। इन दोनों का इंग्लैंड में टी-20 और वन डे सीरीज में खूब बोला। भारत यदि फाइनल में पहुंचता है वह एशिया कप में कुल आठ मैच खेलेगा।
अब तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभालने वाली हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘ सिलहट में नेटस पर प्रैक्टिस सत्र नेट शैफाली की बल्लेबाजी को देखकर मैं कह सकती हूं कि वह बढिय़ा खेल रही है। आप शैफाली के प्रदर्शन में आए उतार चढ़ाव की बात करते हैं तो यह क्रिकेटर की जिंदगी का हिस्सा है। कभी आप अच्छा खेलते हैं और कई बार आप बढिय़ा रंगत जारी नहीं भी रख पाते। मुझे शैफाली अभ्यास में जिस तरह बढिय़ा खेलती दिखीं उससे मैं कह सकती हूं कि वह थोड़ा वक्त पिच पर गुजारेंगी तो इस बुरे दौर से निकल एशिया कप जल्द अपनी रंगत वापस पा लेंगी। । वह रोज वह बहुत मेहनत कर हरी है। यह ऐसा मंच है जहां आप खुल कर खेल सकती है। शैफाली को आत्मविश्वास वापस पाने के एशिया कप में मैदान पर खेलने के लिए पर्याप्त वक्त देंगे। अब फरवरी, 2023 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर हम आने वाले महीनों में बहुत टी-20 मैच खेलेंगे। हम सबसे छोटे फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहते हैं।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड का उसके घर में पूरी तरह सफाया कर तीन वन डे मैचों की सीरीज 3-0 जीती और बर्मिंघम राष्टï्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट का रजत पदक जीता। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन डे हरमन में नॉटआउट 143 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस बाबत हरमनप्रीत कहती हैं ‘ मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है जिम्मेदारी का खूब लुत्फ उठाया। टीम की कप्तानी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसका पूरा लुत्फ उठा रही हूं। मेरी टीम की साथियों, सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई हर किसी नरे मेरे प्रदर्शन को सराहा। आपको बस समर्थन की जरूरत होती है। मैंने अपनी टीम की साथियों से यही कहा सभी को मेरा समर्थन है और मैदान पर उतर बस खुलकर खेलने की जरूरत है। जब हम इंग्लैंड गए तो हम बस बढिय़ा क्रिकेट चाहती थी। हमने खिलाडिय़ों जीतने का दबाव नहीं डाला। हमने बस प्रोसेस पर भरोसा किया। सब कुछ योजना के मुताबिक किया। हमने इंग्लैंड में इतिहास रचने की बाबत नहीं सोचा। हमें इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन और नतीजों से हैरानी नहीं हुई क्योंकि हमें मालूम था कि यदि हम योजना के मुताबिक मेहनत करेंगें तो खुद ब खुद अच्छे नतीजे मिलेंगे।’
एस.मेघना, हेमलता , किरण जैसी भारतीय टीम में जगह पक्की करने की कोशिश में जुटी हैं। हरमनप्रीत कहती हैं, ‘ उन्होंने कहा, ‘हमारा मुख्य तौर पर मकसद उन खिलाडिय़ों को पर्याप्त मौका देना है, जिन्हें अब तक पूरा मौका नहीं मिला। अभी हमारी टीम को बहुत सुधार की जरूरत है खासतौर पर बल्लेबाजी करते हुए शुरू के छह ओवरों में। हम अपने मध्यक्रम में बदलाव की कोशिश करेंगें जिसके की अन्य खिलाडिय़ों को कुछ वक्त मिल सके। आखिर के ओवर में हमारे पास कुछ जोरदार शॉट जमाने वाली खिलाड़ी है और हम उन्हें पर्याप्त वक्त दे पाए तो हमारी टीम के लिए बेहतर होगा। हम अपनी गेंदबाजी अलग-अलग संयोजन की कोशिश करेंगे। हमारे लिए यह एशिया कप अहम है। यह एक ऐसा मंच है ऐसी खिलाड़ी जिन्हें अब तक मौका नहीं मिला वे यहां इसमें अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगी तो हमारे लिए अब से करीब छह महीने बाद होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अच्छा रहेगा’