शिखर धवन वेस्ट इंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज में भारत के कप्तान, रवींद्र जडेजा उपकप्तान

रोहित, विराट, हार्दिक, बुमराह, पंत और शमी को आराम

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर इस महीने के आखिर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वन डे मैचों की क्रिकेट सीरीज में भारत की 16 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे जबकि रवींद्र जडेजा टीम के उपकप्तान होंगे। शिखर धवन ने बीते बरस जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम की वन डे सीरीज में कप्तानी की थी। भारत की टीम इस महीने के आखिर में वेस्ट इंडीज दौरे पर जाएगी और वहां पोर्ट ऑफ स्पेन में उसके खिलाफ 22, 24 और 27 जुलाई को तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम का चयन अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने किया। टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने की।

नियमित कपतान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पाडंया, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को इस तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 2020 दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद और संजू सैमसन ने एक बरस बाद भारत की वन डे टीम में वापसी की है। संंजू सैमसन इससे पहले बीते बरस जुलाइ में अंतिम श्रीलंका दौरे पर अपना एकमात्र वन डे खेला था। इशन किशन और सजू सैमसन बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम के साथ वेस्ट इडीज जाएंगे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे के भारतीय टीम में हैं उन्होंने मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा , शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के साथ अपना स्थान बरकरार रखा है। आवेश खान और दीपक हुड्डïा को इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन वेस्ट इंडीज दौरे पर तीन वन डे के लिए भारतीय टीम में स्थान पाने में कामयाब रहे हैं।

वेस्ट इंडीज के तीन वन डे मैचों के लिए भारत की टीम : शिखर धवन(कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डïा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान),शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह ।