गुरुमां करिश्मा शेट्टी संग शिव संघ का आयोजन : सिमरन भारद्वाज, राज सूरी की खास मौजूदगी

Shiv Sangh organized with Gurumaa Karishma Shetty: Special presence of Simran Bhardwaj and Raj Suri

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : गुरुमां करिश्मा शेट्टी के पावन मार्गदर्शन में साप्ताहिक शिव संघ का भव्य आयोजन इस सप्ताह उद्योगपति राज सूरी के कार्यालय प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम की शोभा पंजाबी स्टार सिंगर सिमरन भारद्वाज की विशेष उपस्थिति से और बढ़ गई। उनके साथ सेलिब्रिटी डॉ. दीपक और लोकप्रिय हस्ती स्वीटी वालिया ने भी शिरकत की।

शिव संघ, जो पूरी तरह गुरुमां करिश्मा शेट्टी की आध्यात्मिक दृष्टि पर आधारित है।रुद्राभिषेक, मंत्रोच्चार और सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से भक्ति और शांति का संदेश फैलाता है। आयोजन की शुरुआत ॐ नमः शिवाय के सामूहिक जाप से हुई। गुरुमां ने स्वयं शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा और गंगाजल अर्पित किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

राज सूरी ने कहा, “गुरुमां के आशीर्वाद से यहाँ की ऊर्जा और भक्ति का अनुभव अद्वितीय है।” सिमरन भारद्वाज ने आयोजन की आध्यात्मिकता की सराहना की।जबकि डॉ. दीपक और स्वीटी वालिया ने गुरुमां की शिक्षाओं को प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम का समापन गुरुमां की अगुवाई में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।इस आयोजन से उपस्थित जनसमूह में एकता और शांति का संदेश फैलाया।