खजुराहो में होगा “शिव शक्ति ओशो ध्यान साधना” शिविर का आयोजन

रविवार दिल्ली नेटवर्क

खजुराहो : खजुराहो में 2,3,4 एवं 5 फरवरी 23 में हल्की सी भीगी ठंडक के बीच “शिव शक्ति ओशो ध्यान साधना” शिविर का आयोजन गौतम रिसोर्ट में प्रस्तावित है। ।इस शिविर के आयोजन में डॉ सुरेंद्र कुमार जैन टीकमगढ़ एवम संदीप सोनी खजुराहो एवम स्थानीय ओशो प्रेमियों की महती भूमिका है। आज की इस व्यस्त और परेशान जिंदगी में अगर हम ध्यान,प्रेम, प्रार्थना और स्वबोध के लिए कुछ क्षण निकाल सकें तो हमारे हृदयों में आनन्द की लहरें बह सकतीं हैं।

सद्गुरु ओशो ने आज के मनुष्य के लिए ध्यान की अदभुत सौगात भेंट दी है। मनुष्य चाहे तो ओशो की ध्यान पद्धतियों को अपनाकर अपने जीवन से दुःख, अशांति और मानसिक संताप को विदा कर सकता है और एक सकारात्मक तथा तनाव मुक्त ऊर्जा की आभा से स्वयं को भर सकता है।

ध्यान की इस अतल गहराई में ले चलने के लिए चांपा(छत्तीसगढ़) से स्वामी आनन्द एकांत जी पधार रहे हैं। वे प्रतिदिन 6 से 7 प्रकार के ध्यानों में मित्रों को अन्तस् चेतना की गहन अवस्था में गति करायेंगे। वे ध्यान आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे एवम दैनिक जीवन में हम कैसे ध्यान के प्रयोग कर सकें इस पर विशद चर्चा करेंगे।

शिविर 2 फरवरी की दोपहर से प्रारम्भ होकर 5 फरवरी दोपहर 12 बजे तक चलेगा।