- मैं यह नहीं कहूंगा कि 2023 का साल मेरा सबसे अच्छा साल था
- सरदार, श्रीजेश, हरमनप्रीत जैसे सीनियर से सीखा अनुकरणीय खेल दिखाना
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भरोसेमंद आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह ने भारत की पुरुष हॉकी टीम को फाइनल में जापान पर 5-1 से जीत के साथ हांगजू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जिता सीधे 2024 के 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कराने में अहम रोल अदा किया। बदकिस्मती से वह भुवनेश्वर-राउरकेला में हुए 2023 के एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के अधबीच चोट के चलते बाहर हो गए थे और भारत इसमें दक्षिण अफ्रीका को 5-2से हरा अपने ही घर में नौंवे स्थान पर रहा था। हार्दिक सिंह हो एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए नामित किया गया है।
हार्दिक ने कहा, ‘मैं एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए नामित किए जाने पर सम्मानित महसूस किए जाने के साथ हैरान भी हूं। एक खिलाड़ी के रूप में अंतर्राष्टï्रीय मंच पर ऐसी मान्यता हासिल करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। बेशक मैं खुश हूं लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि 2023 का साल यह मेरा सबसे अच्छा साल था। मैं इस साल और बेहतर कर सकता था खासतौर पर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में, जिसमें चोट के चलते मेरा अहम मौके पर मेरा दिल टूट गया। बावजूद इसके कुल मिलाकर यह साल मेरे लिए अच्छा बीता क्योंकि हे एफआईएच प्रो लीग में हमारा अभियान बढिय़ा रहा। हमने चेन्नै में एशियन पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता और हांगजू एशियाई खेलों में हमने स्वर्ण पदक जीता।’
हार्दिक ने टीम में नेतृत्वकर्ता समूह के रूप में अपनी भूमिका की बाबत कहा, ”मैं हमेशा इस मौके और जिम्मेदारी के लिए तैयार है। मैंने सरदार सिंह, पीआर श्रीजेश, श्रीजेश, मनप्रीत सिह और हरनमप्रीत सिंह सरीखे अपने सीनियर साथी खिलाडिय़ों से सीखा अनुकरणीय खेल कैसे दिखाया जाता है। मुझे जिम्मेदारी पसंद है और यह मुझे अपना सर्वश्रेष्ठï करने और अपनी टीम के साथियों को मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठï देने के जोर अपनी ताकत झोंकने में मदद करती है।