श्राची बंगाल टाइगर्स एचआईएल 2026 में खिताब बरकरार रखने उतरेगी, हैदराबाद तूफांस की निगाह खिताब पर

Shrachi Bengal Tigers will aim to retain the title in HIL 2026, Hyderabad Hurricanes will aim for the title

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पिछले संस्करण के फाइनल मे हैट्रिक जमा टीम को खिताब जिताने वाले ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह की कप्तानी में मौजूदा चैंपियन श्राची बंगाल टाइगर्स पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 सीजन में अपने अनुभवी व नौजवान प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बूते खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। श्राची बंगाल टाइगर्स 2026 के सीजन में अपने अभियान का आगाज पिछली उपविजेता हैदराबाद तूफांस के खिलाफ दमदार ढंग से करने को बेताब है। मौजूदा उपविजेता हैदराबाद तूफांस की निगाहें पिछले सीजन से एक कदम आगे बढ़ कर इस बार खिताब अपने नाम करने पर लगी हैं। श्राची बंगाल टाइगर्स और हैदराबाद तूफांस की कोशिश 2026 के एचआईएल सीजन का आगाज मजबूत आगाज करने की है।

अभिषेक व सुखजीत जैसे स्ट्राइकर हैं बंगाल टाइगर्स की ताकत
पिछले सीजन के अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली श्राची बंगाल टाइगर्स कप्तान ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक पर गोल दागने के कौशल और चतुर रणनीतिज्ञ अपने जर्मन हेड कोच वेलेंटाइन एल्टेनबर्ग की जुगलबंदी के बूते लगातार दूसरी बार एचआईएच खिताब जीतने के मकसद से उतरेगी। श्राची बंगाल टाइगर्स की पुरुष हॉकी टीम अपना अभियान चेन्नै में चार जनवरी को जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब के खिलाफ मैच से करेगी। श्राची बंगाल टाइगर्स की ताकत भारत के अभिषेक नैन व सुखजीत सिंह जैसे नौजवान अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर 14 बरस के केतन कुशवाहा के साथ जर्मनी के बेहद चतुर मिडफील्डर क्रिस्टोफर रुइर और टॉम ग्रैमबुश के साथ स्यां फिंडले और भारत के अफ्फान युसूफ हैं। साथ गॉथियर बोकार्ड जैसे बेल्जियम का चतुर स्कीमर श्राची बंगाल टाइगर्स को और मजबूत बनाता है।साथ ही न्यूजीलैंड के जेम्स कार के रूप में एक बेहद चुस्त गोलरक्षक है। एनरिक गोंजालेज, टॉमी विलम्स अेर प्रमोद के साथ कप्तान जुगराज सिंह के रूप में श्राची बंगाल टाइगर्स के बाद मजबूत रक्षापंक्ति है। पिछले संस्करण में बंगाल टाइगर्स के लिए स्ट्राइकर सुखजीत सिंह ने सबसे ज्यादा गोल किए थे।

श्राची बंगाल टाइगर्स की टीम है : विवेक लाकरा, जेम्स कार(न्यूजीलैंड), टॉमी विलेम्स (बेल्जियम), गॉथियर बोकार्ड (बे्ल्जियम), प्रमोद, एनरिक गोंजालेज,डी कैस्तियो जुगराज सिंह (कप्तान), क्रिस्टोफर रुइर (जर्मनी), टॉम ग्रैमबुश (जर्मनी), स्यां फिंडले (न्यूजीलैंड), जसकरन सिंह, अफ्फान यूसुफ, प्रधान पुव:नना चंडूराश अतुल दीप, प्रताप सिंह संधू,अजिंक्य जाधव, केतन कुशवाहा, गुरसेवक सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक नैन। पाल िं

नीलकांत, वालेस व एंडरसन के रुप में मजबूत है हैदराबाद की मध्यपंक्ति
पिछली उपविजेता हैदराबाद तूफांस एचआईएल 2026 में अपने अभियान का आगाज 3 जनवरी को तमिलनाडु ड्रैगंस के खिलाफ चेन्नै में मैच खेल कर करेगी। हैदराबाद तूफांस ने पासा गेडमैन को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। हैदराबाद तूफांस के किले की चौकसी दो नौजवान गोलरक्षक जर्मनी के ज्यां पॉल डेनबर्ग तथा भारत की जूनियर टीम के बिक्रमजीत सिंह करेंगे। हैदराबाद तूफांस की रक्षापंक्ति का जिम्मा बेल्जियम के आर्थर स्लूवर , देविंदर वाल्मीकि क साथ सुंदरम सिंह राजावत व मुकुल शर्मा जैसे नौजवान फुलबैक संभालेंगे जबकि मध्यपंक्ति की कमान खासे अनुभवी नीलकांत शर्मा के साथ ब्रिटेन के जैकरी वालेस और न्यूजीलैंड के जैकब एंडरसन के हाथ में होगी। साथ ही फ्रीमैन के रूप में सुमित के साथ राजिंदर सिंह,, रहीम असकिब सैयद और निक चुडस व माइकल स्ट्रटहफ भी मध्यपंक्ति में हैदरबाद तूफांस को बहुत विकल्प देते हैं। हैदराबाद तूफांस की अग्रिम पंक्ति में शिलानंद लाकरा, अर्शदीप सिंह और जैकब एंडरसन होंगे।

हैदराबाद तूफांस की टीम : ज्यां पॉल डेनबर्ग (जर्मनी-गोलरक्षक), बिक्रमजीत सिंह(गोलरक्षक), मुकुल शर्मा, अमनदीप लाकरा, देविंदर सुनील वाल्मीकि, आर्थर डी स्लूवर (बेल्जियम), सुंदर सिंह राजावत, नीलकांत शर्मा, सुमित, जैकवरी वालेस (ब्रिटेन), राजिंदर सिंह, माइकल स्ट्रटहफ (जर्मनी),निक वुड (न्यूजीलैंड), रहीम आकिब सैयद, टिम ब्रैंड (न्यूजीलैंड), शिलानंद लाकरा, इरनगबम रोहित सिंह, तलविर सिंह, जैकब एंडरसन (न्यूजीलैंड), अर्शदीप सिंह