रविवार दिल्ली नेटवर्क
राज्य सभा के अपर सचिव श्री के.एस. सोमशेखर ने संसदीय निरंतरता हेतु भारत के डिजिटल प्राथमिकीकरण दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला
राज्य सभा के अपर सचिव ने आईपीयू की 151वीं सभा के दौरान संसद के महासचिवों के संघ की बैठक में संसद की कार्यवाही को बाधित करने वाले अवरोधों को कम करने के उपाय के संबंध में आम वाद-विवाद में भाग लिया।
उन्होंने तकनीकी उन्नयन, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, सुदृढ़ साइबर सुरक्षा, विस्तारित भौतिक अवसंरचना और उन्नत निगरानी पर जोर देते हुए संसदीय निरंतरता और अनुकूलता हेतु भारत के डिजिटल प्राथमिकीकरण दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने कहा कि ये पहलें संसद के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करती हैं, प्रमुख निकायों की अनुकूलता को सुदृढ़ करती हैं और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी विधायी कार्य को निर्बाध ढंग से जारी रखती हैं, जिससे शासन और लोकतांत्रिक सिद्धांत कायम रहते हैं ।
इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की 151वीं सभा स्विट्जरलैंड के जेनेवा में 19-23 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।





