शुभमन की गुजरात टाइटंस और श्रेयस की पंजाब किंग्स में रोमांचक मुकाबले की आस

Shubhaman expects an exciting match between Gujarat Titans and Shreyas Punjab Kings

  • गुजरात के रबाडा, सिराज, कोइत्जी व कृष्णा रफ्तार से लेंगे पंजाब के श्रेयस का इम्तिहान
  • शुभमन व बटलर की जोड़ी को गुजरात के लिए तेज आगाज करना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के उपकप्तान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में उतरने वाली गुजरात टाइटंस और श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स के बीच 18 वीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मंगलवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मौजूदा संस्करण के पहले मैच में बेहद रोमांचक क्रिकेट मुकाबले की आस है। दोनों टीमों के बीच बेशक पिछले पांच में से तीन गुजरात ने और दो पंजाब किंग्स ने जीते हैं लेकिन इनमें चार का फैसला अंतिम ओवर में हुआ है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर बेशक भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और दोनों ही अपनी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों का मौजूदा संस्करण में आगाज जीत के साथ करने को बेताब होंगे। कम सश कम कागजों पर पर गुजरात टाइटंस का पलड़ा अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स से भारी नजर आता है।

श्रेयस ने बीते सीजन में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) को खिताब जिताया। श्रेयस मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे। पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी खुद कप्तान श्रेयस अय्यर, नवोदित सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य,विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश और शाशंक सिंह पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। पंजाब किंग्स
का मध्यक्रम भारत के मुशीर खान, ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल व दक्षिण अफ्रीका के मार्को येनयन पर निर्भर है। सच तो खुद श्रेयस, प्रियांश , नेहाल वढेरा और जोश इंग्लिश जैसे बल्लेबाजो से सज्जित पजाब का शीर्ष क्रम यदि गुजरात के लेग स्पिनर रशीद के साथ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेदबाज कसीगो रबाड़ा , जेराल्ड कोइत्जी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा व करीम जन्नत के सामने शुरू में बिखर गया तो फिर दुनिया के सबसे कंजूस व चतुर लेग स्पिनर रशीद खान, ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर व जयंत यादव, राहुल तेवतिया व मानव सुतार, निशांत सिंधु जैसे ऑलराउंडर पंजाब के ऑलराउंडरों ग्लेन मैक्सवेल, मरकस स्टोइनस व सुयांश शेगडे के लिए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना मुश्किल हो सकता है। सच तो यह है कि पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर को खरीदने पर जरूरत से ज्यादा 26 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि खर्च कर दी। अपने चतुर चीफ कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में गुजरात टाइटंस के रबाड़ा, कोइत्जी, मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्ण व इशांत शर्मा खासतौर पर श्रेयस अय्यर की शॉर्ट पिच गेंदबाजी को खेलने की कमजोरी का लाभ उठा कर उनके खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदबाजी को हथियार के रूप मे अपनाने कर उन्हें और उनके शीर्ष क्रम को सस्ते में बिखेरने की कोशिश करेंगे।

गुजरात टाइटंस को यदि जीत के साथ आगाज करना है तो फिर उसके कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी को विस्फोटक आगाज करने की जरूरत होगी। गुजरात के पास साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरर, शेरफन रदरफर्ड के शुरू से लेकर निचले मध्यक्रम में राहुल तेवतिया, जयंत यादव और वाशिंगटन सुंदर के रूप में पारी का शानदार समापन करने वाले बल्लेबाज है। पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की अगुआई बाएं हाथ के टी 20 क्रिकेट के सबसे चतुर गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मार्को येनसन, जेवियर बार्टलेट , लॉकी फर्गुसन, विजय कुमार व्यस्क और यश ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाजी के रूप में पर्याप्त विकल्प हैं। बड़ा सवाल यह रहेगा कि पंजाब किंग्स अर्शदीप सिंह, येनसन व फर्गुसन के साथ चौथे तेज गेंदबाज के रूप मरकस स्टोइनस का विकल्प देखेगी। पंजाब किंग्स की स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा उसके तुरुप के लेग स्पि़नर युजवेंद्र चहल, ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और बाएं हाथ के हरप्रीत बराड़ पर निर्भर करेगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बटलर जिस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के लिए जूझते नजर आए उसके मद्देनजर उन्हें गुजरात टाइटंस को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए संभल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी।
मैच का समय: अहमदाबाद, शाम साढ़े सात बजे से।