शुभमन गिल को एशिया कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में जगह मुश्किल

Shubhaman Gill finds it difficult to find a place in Indian team for Asia Cup cricket

यशस्वी, जीतेश शर्मा व श्रेयस को मिल सकती जगह

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के लिए अच्छी खबर है उसके नियमित टी 20 क्रिकेट कप्तान सूर्य कुमार यादव अब पूरी तरह फिट हैं। सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के मुख्य राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता अजित आगरकर अब यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होने वाले टी 20 एशिया क्रिकेट कप टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को मुंबई में भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम घोषित करेंगे। चीफ कोच गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर को भारतीय टीम चुनने के लिए खासी माथापच्ची करनी पड़ रही है। नौजवान कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की इंग्लैंड से उसके घर में पांच टेस्ट मैच सीरीज सबसे रोमांचक सीरीज दो दो से ड्रॉ कराने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है क्या इन चारों को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलेगी?

यशस्वी जायसवाल बीते बरस वेस्ट इंडीज में आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हरा कर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहने के बावजूद पूरे टूर्नामेट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं पा सके थे । भारत ने बीते बरस वेस्ट इंडीज में टी 20 विश्व कप जीतने के बाद इस साल कुल पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और उसे अगला आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप फरवरी में खेलना है। एशिया कप फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा और 2 सितंबर से भारत को अहमदबाद में मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने पहला टेस्ट खेलना है। एक दिलचस्प बात यह है कि भारत की क्रिकेट के तीनों अलग अलग प्रारूपों – टेस्ट, वन डे और टी 20 के लिए अलग अलग कप्तान और लगभग अलग अलग टीमें हैं। ऐसे में राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं के लिए तीनों तीनों प्रारूप की टीमों के बीच संतुलन बनाना बड़ी चुनौती है। भारत के बीते बरस टी 20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। चीफ कोच गौतम गंभीर ने खासतौर पर इसके बाद से टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी पसंद की एक अलग टीम बनानी भी शुरू कर दी है। एक दिलचस्प बात यह है कि चीफ कोच गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने अपने 15 में 13 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं। ऐसे में चयनकर्ता चीफ कोच गंभीर की उनकी पसंदीदा टीम देंगे।

कप्तान सूर्य कुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और इस साल भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दमदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा व संजू सैमसन की सलामी जोड़ी, बाएं हाथ के तिलक वर्मा और लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के रूप में नौ का तो एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना तय है। सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता सूर्य कुमार यादव की अगुआई वाली इस साल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम में किसी बड़े बदलाव के मूड में नहीं लगते है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक दोहरा शतक और तीन शतक जड़ने के बावजूद कप्तान शुभमन गिल को भारत की टी 20 एशिया कप में स्थान मिलता नहीं दिख रहा है। ज्यादातर क्रिकेट समीक्षकों का मानना है कि अभी अगला टी 20 विश्व कप अगले बरस होना है और उसके लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। दरअसल अभी एशिया कप के तुरंत बाद भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसे में बेहतर यही है कि शुभमन गिल टेस्ट सीरीज पर ही अपना ध्यान लगाएं। 2025 की आईपीएल में शुभमन गिल (कुल 650 रन) मे सबसे ज्यादा रन बनाने में अपनी गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (759 रन), सूर्य कुमार यादव(717 रन) और आरसीबी के विराट कोहली (657 रन) के बाद चौथे नंबर पर रहे थे जबकि श्रेयस अय्यर (604 रन) पांचवें और यशस्वी जायसवाल (559 रन) छठे स्थान पर रहे थे। दरअसल शुभमन गिल को 0 शामिल करने के लिए तिलक वर्मा को टीम से बाहर रखना होगा जो कि उनके साथ अन्याय होगा और चयनकर्ता इसके लिए तैयार नहीं दिखते।

हां, बतौर तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल व जीतेश शर्मा को उनके पिछली आईपीएल में आरसीबी को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने के चलते दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम एशिया कप के लिए भारतीय टीमम शामिल किया जा सकता है। आईसीसी टी 20 रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज तिलक वर्मा की बजाय भले कई समीक्षक श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने की पैरवी जरूर रहे हैं। एक ही सूरत में श्रेयस को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है यदि चयनकर्ता रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखते हैं। दरअसल भारत की दिक्कत यह है कि उसके पास आठवें नंबर पर कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है जो कि निचले क्रम में आकर चौके छक्के भी जड़ सके। ऐसे में चयनकर्ता रिंकू सिह को बाहर रख कर श्रेयस अय्यर और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एशिया कप की टीम में जगह दे सकते हैं। हालांकि एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में एक चौंकाने वाले नाम लेग स्पिनर विपराज निगम का हो सकता है। वाशिंगटन सुंदर जरूर भारत की टीम में जगह पा सकते हैं। भारत के लिए टी 20 क्रिकेट मे टी 20 विश्व कप के बाद बतौर तेज गेंदबाज सबसे कामयाब प्रदर्शन अर्शदीप सिंह (20 विकेट) ने किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को उपलब्ध बताया है और उनका एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना तय है लेकिन अहम बात यह है कि वह 2024 के टी 20 विश्व कप के बाद से भारत से एक भी टी 20 मैच नहीं खेले हैं। भारत के तीन तेज गेंदबाजों के रूप में अर्शदीप, बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ही होंगे। यूएई में पिच स्पिनरों की मददगार रह सकती है और ऐसे में भारत दो लेग स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल व चौथे स्पिनर के रूप में सुंदर को एशिया कप के लिए टीम में शामिल कर सकता है। नीतिश कुमार रेड्डी चोट के कारण उपलब्ध नहीं है और ऐसे में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बरकरार रख सकते हैं।

एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम :
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,शिवम दुबे व श्रेयस अय्यर।