शुभमन, यशस्वी, सुदर्शन व श्रेयस एशिया कप के लिए भारतीय टीम में स्थान पाने के दावेदार

Shubhaman, Yashasvi, Sudarshan and Shreyas are contenders for place in Indian team for Asia Cup

ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर संदेह, कुलदीप नहीं मिलती दिख रही जगह  

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव ऑपरेशन के बाद खुद को अगले महीने 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में होने वाले एसीसी पुरुष टी 20 क्रिकेट एशिया कप के लिए खुद को फिट करने के लिए नैशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(सीओए) में खुद को फिट हो भारत की कप्तानी के लिए तैयार करने में जुट गए हैं। नियमित टी 20 कप्तान सूर्य कुमार यादव के फिट हो एशिया कप में भारत की कप्तानी करने की उम्मीद है। टी 20 एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें शिरकत कर रही हैं। 19 दिनों तक चलने वाले  इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेलेंगे। भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 14 सितंबर को लीग मैच में भिड़ेगा और दोनों टीमों के ग्रुप चरण में शीर्ष रहने की उम्मीद है और ऐसे में दोनों टीमें सुपर 4 में फिर भिड़ सकती है।भारत के 2024 में आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा न टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा दिया था। आईसीसी ने टी 20 एशिया कप के मैचों को दुबई और अबू धाबी में कराने की घोषणा की पुष्टि कर दी है। शुभमन गिल ने  एक दोहरे शतक व तीन शतकों सहित सबसे ज्यादा 754 रन बना मैन ऑफ द सीरीज रह भारत को अपनी कप्तानी में इंग्लैड में उसके खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।  शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर अब सूर्य की कप्तानी में टी  20 एशिया कप में खेलने वाली भारतीय टीम में स्थान पाने के प्रबल दावेदार है। यशस्वी जायसवाल भारत की वेस्ट इंडीज में 2024 में टी 20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम में जरूर थे लेकिन उन्हे वहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

 चयनकर्ताओं को शुभमन गिल, यशस्वी और साई सुदर्शन को एशिया कप की टीम में शामिल करने के लिए खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी। बहुत मुमकिन है कि इंग्लैंड के दो महीने के दौरे पर चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल द्वारा टीम संयोजन के चलते पांचों टेस्ट से बाहर रखे जाने जाने वाले कुलदीप यादव को एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम मे जगह नहीं मिलती दिख रही।  बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत  कार्यभार प्रबंधन के चलते मात्र अपने तुरुप के तेज गेंदबाज  जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेल कर तीन ही टेस्ट खेलने पर महान पूर्व टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावसकर के निशाने पर रहने के बाद उन्हे और सभी पांचो टेस्ट खेल कर सीरीज मे सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाने वाले  मोहम्मद सिराज को अपनी  एशिया कप की टीम में शामिल करेगा? कार्यभार प्रबंधन के चलते बेशक सिराज को एशिया कप के लिए आराम दिया जाना चाहिए लेकिन इसकी उम्मीद कम ही लग रही है।

 साथ ही दाएं पैर के पंजे में चोट के चलते मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में बाहर होने साले दो शतकों और तीन अर्द्धशतकों सहित 479 रन बनाने ऋषभ पंत के भी एशिया कप  में खेलने पर सवालिया निशान लगा है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगस्त के तीसरे हफ्ते में किए जाने की उम्मीद है। भारत की बल्लेबाजी के अभिषेक शर्मा, यशस्वी, शुभमन गिल, कप्तान सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (बशर्ते फिट हों अन्यथा  संजू सैमसन), हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल के रूप में खासे मजबूत बल्लेबाज उपलब्ध हैं। जिस तरह से श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन ने आईपीएल में दमदार बल्लेबाजी की थी उससे एशिया कप में रिंकू सिंह को भी जगह मिलनी मुश्किल लग रही है।

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। भारत ने इंग्लैंड से पिछली पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज 4-1से जीती थी और इसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती स्पिन का जाल बुनते हुए शुरू के चार मैचों में 14 विकेट मैन ऑफ द’ सीरीज रहे थे। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा ने आखिरी मैच में शतक जड़ा था। भारत के लिए एशिया कप में यशस्वी जायसवाल के साथ अभिषेक शर्मा पारी का आगाज कर सकते हैं और भारत तिलक वर्मा की तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को और शिवम दुबे की जगह शुभमन गिल को अपनी टीम में जगह दे सकता है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ थका देने वाली पांच टेस्ट की सीरीज दो दो से ड्रॉ कराने के बाद एशिया कप से पहले एक महीने का आराम मिलेगा। ऐसे में बहुत उम्मीद है कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ही संभालने की उम्मीद है क्योंकि कार्यभार प्रबंधन की दुहाई देकर मनमर्जी से चुन कर मैच खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तेवर सख्त हैं। बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट ही खेलने से टीम प्रबंधन चीफ कोच गौतम गंभीर को भले ही ऐतराज नहीं हो लेकिन बीसीसीआई को यह जरूर खटक रहा है। भारत का 28 सितंबर को फाइनल में खेलना लगभग तय लग रहा है और ऐसे में बुमराह इसमें खेले तो वह मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में बाहर रहेंगे। बेशक बुमराह की नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में वापसी पक्की है। एशिया कप के लिए भारत के तीन  तेज गेंदबाजो के रूप में बुमराह, सिराज और बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह का चुना जाना तय है।