सिराज की भी टीम में वापसी , हार्दिक को दिया गया आराम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : शुभमन गिल की अगुआई में भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव देवजीत साइकिया ने की। शुभमन गिल ने चोट के बाद फिट होकर भारत की वन डे टीम में वापसी की है जबकि श्रेयस अय्यर को बतौर उपकप्तान टीम में शामिल जरूर वापसी हुई है लेकिन लेकिन उनकी उपलब्धता बीसीसीआई सीओई से मिलने वाली फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर निर्भर होगी। शुभमन गिल कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में आई गर्दन में जकड़न के चलते वन डे सीरीज से बाहर रहे थे जबकि श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में कैच लपकते हुए पसलियों में आई चोट के चलते बाहर रहे थे। साथ ही मोहम्मद सिराज ने भी भारत की वन डे टीम में वापसी की है । सिराज भारत के लिए पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में खेले थे और वह भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं और सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी और वन डे विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं।शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट में आई गर्दन की जकड़न से उबरने के बाद भारत के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। भारत की टीम का चयन सीनियर राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट चयन समिति ने किया। हार्दिक पांडया को आराम दिया गया है। साथ ही भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आगामी पुरुष आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर वन डे सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ भारतीय टीम में खालिस बल्लेबाजों के रूप में सदाबहार रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ यशस्वी जायसवाल और केए राहुल हैं। केएल राहुल ने शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वन डे अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी कर उसे 2-1 से जीत दिलाई थी। साथ ही दो विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं। बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नीतिश रेड्डी है जबकि खालिस स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव हैं जिन्हें एकादश में जगह मिलती नहीं दिख रही है। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह व प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे।
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई)ने हार्दिक पांडया को अगले महीने होने वाले पुरुष आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए उनके कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं दी है। इसी के चलते हार्दिक पांडया को इस वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। वहीं श्रेयस अय्यर को भारत की टीम में जरूर शामिल किया गया। 11 जनवरी को वड़ोदरा में, दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा व आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेलेगी।
भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए टीम है :
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली। केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान, बीसीसीआई से फिटनेस क्लियरेंस मिलने पर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, परसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतिश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।





