
बुमराह भी टीम में लौटे, यशस्वी और श्रेयस नहीं मिली टीम में जगह
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सभी कयास गलत साबित हुए। शुभमन गिल को एक दोहरे शतक और तीन शतक सहित सबसे ज्यादा रन बना अपनी कप्तानी में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज उसकी धरती पर दो दो की बराबरी पर समाप्त कराने का आखिर सिला मिला। शुभमन गिल की यूएई में यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होने वाले टी 20 एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान के रूप में वापसी हुई। टी 20 एशिया कप के लिए सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को मुंबई में मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने बीसीसीआई के सचिव देवजीत साइकिया से बैठक करने भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा की।वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की 2024 में भारत को वेस्ट इंडीज में टी 20 विश्व कप जिताने के बाद टीम में इंडिया में वापसी हुई। यशस्वी जायसवाल को वेस्ट इंडीज में भारत की टी 20 टीम में शामिल रहने के बावजूद एक भी मैच न खेलने का मौका मिलने और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने और श्रेयस अय्यर को आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल अपनी श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ जुलाई, 2024 में खेली गए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भी उपकप्तान थे। इसके बाद भारत का ध्यान टेस्ट और वन डे सीरीज पर था और तब अक्षर को इंग्लैड के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की की सीरीज में श्रारत की उपकप्तानी सौंपी गई थी।
शुभमन गिल ने 2025 की आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से 50 की औसत से 650 रन बनाए थे। वहीं जहां जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की वहीं सभी को चौंकाते हुए रिंकू सिंह और हर्षित राणा ने टीम मे स्थान बरकरार रखा। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा 25 विकेट चटका पर्पल कैप लेने के बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा की बजाय हर्षित राणा को तवज्जो दे भारतीय टीम में चुना जाना भी जरूर कुछ चौकाता है। वहीं इंग्लैंड से अपने घर में इस साल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीतने वाली टीम के 15 में दस सदस्यों ने एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में अपना जगह बरकरार रखी जबकि वाशिंगटन सुंदर, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, रवि बिश्नोई तथा अभी चोट से उबरे मोहम्मद शमी और चोट से उबरने में जुटे नीतिश रेड्डी अपनी जगह बरकरार रखने में नाकाम रहे है। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए पांच रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।
एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम :सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांडया, शिवम दुबे ,अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव,संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी : प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल
भारत ने बीते बरस वेस्ट इंडीज में टी 20 विश्व कप जीतने के बाद इस साल कुल पाच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और उसे अगला आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप फरवरी में खेलना है। एशिया कप फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा और 2 सितंबर से भारत को अहमदबाद में मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने पहला टेस्ट खेलना है। एक दिलचस्प बात यह है कि भारत की क्रिकेट के तीनों अलग अलग प्रारूपों – टेस्ट, वन डे और टी 20 के लिए अलग अलग कप्तान और लगभग अलग अलग टीमें हैं। ऐसे में राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं के लिए तीनों तीनों प्रारूप की टीमों के बीच संतुलन बनाना बड़ी चुनौती थी। भारत के बीते बरस टी 20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। चीफ कोच गौतम गंभीर ने खासतौर पर इसके बाद से टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी पसंद की एक अलग टीम बनानी भी शुरू कर दी है। एक दिलचस्प बात यह है कि चीफ कोच गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने अपने 15 में 13 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं।
भारत के पास बल्लेबाजी में मध्य और निचले मध्यक्रम में सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा के रूप में पर्याप्त विकल्प है। जीतेश शर्मा भारत को विकेटकीपर के रूप में विकल्प देते हैं। भारत ऐसे में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से पारी शुरू करा सकता है। भारत के हार्दिक पांडया,अक्षर पटेल और शिवम दुबे के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं। तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्श दीप सिह , हर्षित राणा के साथ ऑलराउंडर हार्दिक व शिवम दुबे के रूप में दो तेज गेंदबाजी विकल्प हैं। बतौर स्पिनर लेग स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती के साथ बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा भी है जो जरूरत पड़ने पर बाएं हाथ के स्पिनर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
भारत एशिया कप में ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान व हांगकांग ग्रुप बी में। भारत हालांकि टूर्नामेंट का औपचारिक मेजबान है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बेहद नाजुक सियासी रिश्तों के कारण बीसीसीआई और पीसबी के बीच समझौते के लतहज दोनों मैच तटस्थ स्थान यूएई और दुबई में कराए जा रहे हैं। दुबई में 11 मैच खेले जाएंगे जबकि अबू धाबी में आठ मैच होंगे। भारत अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच खेल करेगा और वह चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 14 सितंबर को दुर्ब में खेलेगा जबकि अंतिम ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को अबू धाबी में खेलेगा। ग्रुप मैचों के बाद टूर्नामेंट का सुपर 4 चरण शुरू होगा जिसमें दोनों ग्रुप की दो दो शीर्ष टीमें खेलेंगी।भारत यदि ग्रुप ए में शीर्ष पर रहता है तो फिर सभी सुनर 4 मैच दुबई में होंगे। यदि भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहता है तो फिर उसका एक सपर 4 मैच अबू धाबी में बाकी मैच दो मैच दुबई में खेलेंगे। सुपर 4 मैच 20 से 26 सितंबर तक और फाइनल दुबई 28 सितंबर को होगा।