अंगूठे की चोट से उबरे शुभमन गिल के अर्द्धशतक व राणा के चार विकेट से भारत पांच विकेट से जीता

Shubman Gill, who recovered from thumb injury, scored a half-century and Rana took four wickets to make India win by five wickets

  • कप्तान रोहित शर्मा और सरफराज सस्ते में आउट हुए
  • कोटाज का तेज शतक भी प्राइम मिनिस्टर इलेवन के काम न आया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सैम कोंस्टाज का तूफानी शतक प्राइम मिनिस्टर इलेवन के काम न आया। नवोदित तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चटकाए चार विकेट के साथ अंगूठे की चोट से उबरे शुभमन गिल के अर्द्धशतक व सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 45 रन की उपयोगी पारियों से भारत ने गुलाबी गेंद से खेले अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हरा दिया। पहले दिन खेल बारिश के चलते एक गेंद भी डाले बिना धुल गया था। दो दिन का यह अभ्यास प्रति टीम 46-46 ओवरों का कर दिया। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि अंगूठे की चोट के चलते पहले पर्थ में पहले टेस्ट से पहले बाहर रहने वाले शुभमन गिल क्रीज पर सहज दिखे और अर्द्धशतक बना रिटायर्ड नॉटआउट लौटे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा मात्र चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लेकिन 11 गेंद खेल 3 रन बनाकर चार्ली एंडरसन की गेंद पर डेविस को कैच थमा बैठे जबकि 22.1 ओवर के ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने वाले सरफराज खान बल्ले से नाकाम रहे और भारत के पांचवें व आखिरी बल्लेबाज के रूप में क्लेटन की गेंद को कट करने की कोशिश में मात्र एक रन बनाकर विकेटकीपर हार्पर को कैच थमा बैठे।

मैन अरॅफ द‘ मैच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टाज (107 रन,97 गेंद, एक छक्का, 14 चौके) की जैक क्लेटन (40 रन, 52 गेंद, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट की 109 तथा खुद आउट होने से हले हैनो जैकब्ज (61 रन, 60 गेंद, दो छक्के, 4 चौके) के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन की भागीदारी के बावजूद प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम 43.2ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गई। हर्षित राणा (4/44) ने खासे महंगे साबित होने के बावजूद क्लेटन को बोल्ड करने के साथ उनकी और कोंस्टाज की शतकीय भागीदारी को तोड़ने के बाद ओलिवर डेविस (0 रन, 2 गेंद)को एक ही ओवर में बोल्ड करने के बाद अपने अगले ओवर कप्तान जैक एडवडर्स (1 रन, 6 गेंद) और विकेटकीपर सैम हार्पर(0) का प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच करा बिना कोई रन दिए लगातार छह विकेट पर 133 रन कर उसकी कमर ही तोड़ दी। आकाशदीप ने 58 रन देकर जेयडन गुडविन(4) और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए शतक जड़ने वाले कोंस्टाज के विकेट निकाले।

जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल(45रन, 59 गेंद नौ चौके) एंडरसन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कवर में क्लेटन को कैच थमाने से पहले केएल राहु़ल (रिटायर नॉटआउट 27 रन, 44 गेंद, चार चौके) के साथ पहले विकेट की 75 रन की भागीदारी तथा शुभमन गिल (रिटायर नॉटआउट 50 रन,62 गेंद, सात चौके), नीतिश रेड्डी (42 रन, 32 गेंद, एक छकका पांच चौके), वाशिगटन सुंदर (नॉटआउट 42 रन, 36 गेंद, पांच चौके) की बढ़िया पारियों तथा रवींद्र जडेजा (27 रन, 31 गेंद, तीन चौके) की मदद से भारत ने 46ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाकर मैच जीत लिया। तेज गेदबाज चार्ली एंडरसन (2/30) प्राइम मिनिस्टर इलेवन के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि बाएं लेग स्पिनर लायड पोप,मैट रेनशॉ और जैक क्लेटन के हिस्से एक एक विकेट आया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की जीत पर कहा, ’ यह शानदार जीत रही। हमें बतौर टीम जो चाहिए वह हमने हासिल किया। हम थोड़े बदकिस्मत रहे कि मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया। हमें मैच मे खेलने का जो भी वक्त मिला हमने उसका पूरा इस्तेमाल किया। मैदान पर दर्शकों का आना शानदार था। ‘