
रविवार दिल्ली नेटवर्क
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद को छोड़कर जदयू में शामिल हुए श्याम रजक को बड़ी जिम्मेदारी दी है. सीएम ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. इसके साथ ही, झारखंड जदयू में अरुण कुमार को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. बता दें कि श्याम रजक लालू यादव के काफी करीबी माने जाते थे. हालांकि, उन्होंने काफी शायराना अंदाज में पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा समेत कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में फिर से शामिल हुए थे।