रविवार दिल्ली नेटवर्क
हैदराबाद : देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार श्याम सुन्दर श्रीवास्तव ‘कोमल’ की प्रविष्टि हिंदी सबसे प्यारी’ को हिंदी दिवस पर आयोजित अखिल भारतीय स्तर की हिन्दी दिवस प्रतियोगिता में पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि ये प्रतियोगिता हैदराबाद से प्रकाशित “हिन्दी मिलाप” द्वारा आयोजित की गई थी । जिसमें तीन आयु वर्ग 10 से 18 वर्ष, 19 वर्ष 35 वर्ष एवम् 35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रतिभागियों की अलग-अलग आयु वर्ग के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई थीं । प्रत्येक आयुवर्ग से विभिन्न विधाओं की चार – चार प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाना था, जिसमे 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अंतर्गत श्याम सुंदर श्रीवास्तव ‘कोमल’ की प्रविष्टि ‘सबसे प्यारी हिंदी’ कविता को “हिंदी भाषा का महत्व” शीर्षक के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया है ।
बताते चलें कि श्याम सुन्दर श्रीवास्तव ‘कोमल’ अशोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लहार भिण्ड (म. प्र.) में हिंदी व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं । इनकी रचनाएं पाठ्यक्रम में सम्मिलित की गई हैं जो विभिन्न राज्यों में पढ़ाई जाती हैं ।
अभी हाल में ही राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद (N.C.E.R.T.) द्वारा प्रकाशित “फिरकी बच्चों की” के नवीनतम दिसंबर 2023 अंक में आपकी एक रचना “पानी बरसा कितना” को सम्मिलित/प्रकाशित होने का गौरव प्राप्त हुआ है ।
श्याम सुंदर श्रीवास्तव ‘कोमल’ की इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए क्षेत्र के साहित्यकारों,शिक्षकों, शिक्षाविदों,प्रबुद्ध नागरिकों, अभिभाषकों एवम् पत्रकार बंधुओं ने उन्हें बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है ।