सिमरन, कमलिनी और रावत डब्ल्यूपीएल 2025 नीलामी में बन गईं करोड़पति

Simran, Kamalini and Rawat became crorepatis in WPL 2025 auction

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनकैप्ड सिमरन शेख, डी कमलिनी और प्रमिला रावत रविवार को टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 टी 20 क्रिकेट की नीलामी में बड़े दाम पाकर करोड़पति बन गई। सिमरन शेख को नीलामी में गुजरात टाइटंस ने सबसे महंगा एक करोड़ 90 लाख रुपये में सबसे महंगा खरीदा। गुजरात टाइटंस ने विदेशी महिला क्रिकेटरों में उम्मीदों के मुताबिक वेस्ट इंडीज की डियांड्रा डॉटिन को एक करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा। वहीं 18 बरस की तमिलनाडु की ओपनर डी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़60 लाख रुपये में खरीदा। वहीं आरसीबी ने रावत को एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। अभी दो दिन पहले ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुनी गई उत्तराखंड की विकेटकीपर बैटर नंदिनी कश्यप को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेसप्राइस दस लाख रुपये में खरीदा। आरसीबी ने बैटर डैनी वेट हॉज को पहले डब्ल्यूपीएल खेल चुकी दक्षिण अफ्रीका की नेडाइन डी क्लार्क को मुंबई इंडियंस ने 30- 30 लाख रुपये में खरीदा। ऑलराउंडर अक्षिता माहेश्वरी को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स ने श्री चारणी को 55 लाख रुपये ,भारत की अंडर 19 टीम की कप्तान निकी प्रसाद व सारा ब्राइस, आरसीबी ने भारतीय ऑलराउंडर राघवी बिष्ट, जागरवी पवार और वीजे ज्योतिषा को तथा प्रकाशिखा नाइक को गुजरात जायंटस ने , यूपी वॉरियर्ज ने ऑलराउंडर क्रांति गौड़ और बैटर आरुषि गोयल को , मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर संस्कृति गुप्ता दस -दस लाख रुपये में खरीदा।

ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग को यूपी वॉरियर्ज ने तथा इंग्लैंढ की डैनियली गिब्सन को गुजरात टाइटंस ने 30 -30 लाख रुपये में तथा अक्षिता माहेश्वरी को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा। भारत की ऑलराउंडर स्ननेह राणा को कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं हीदर नाइट, लॉरा बेल, सारा ग्‍लेन जैसे धुरंधर विदेशी क्रिकेटर भी नीलामी में नहीं बिकी।

बड़े शॉट खेलने का दम रखने वाली सिमरन शेख को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने बोली लगाई लेकिन इसके बाद गुजरात जायंट्स भी होड़ में आ गई और उसने उसके लिए 50 लाख रुपये की बोली लगा दी लेकिन दिल्ली ने उनके लिए एक करोड़ रुपये की बोली लगा दी और गुजरात फिर होड़ में उतरी तो दिल्‍ली ने उनके लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये की बोली लगा दी थी लेकिन गुजरात ने एक करोड़ 90 करोड़ रुपये की बोली लगा अपनी टीम में शामिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओपनर डियांड्रा डॉटिन को अपनी टीम में लेने के लिए गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज में कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली बोली एक करोड़ रुपये तक वहुंची लेकिन यूपी वॉारियर्स ने इसे बढ़ा एक करोड़ 40 लाख रुपये की बोली लगाई जिसे गुजरात बढ़ा कर एक करोड़.50 लाख रुपये दिया। यूपी ने इसे बढ़ाया तो गजरात ने बढ़ा एक करोड़ 70 लाख रुपये में अंतत: डॉटिन को अपनी टीम में शामिल कर लिया। गुजरात जायंट्स के कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, ’ हमारी निगाहें नीलामी में सिमरन शेख और डॉटिन को डब्ल्यूपीएल नीलामी में खरीद अपनी टीम मे शामिल करने पर थी। ये दोनों ही तेजी से बल्लेबाजी करने की अपनी क्षमता के कारण हमारी टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगी। ये दोनों हमारी गुजरात जायंटस की शुरुआत एकादश में जगह पाने के लिए बाकी साथियों पर दबाव बना सकती हैं और टीम में जीत की भावना भरती हैं और इन दोनों के अब अपनी टीम में शामिल किए जाने पर मैं बहुत रोमांचित हूं।‘

डब्ल्यूपीएल की नीलामी में अनकैप्ड यानी अब तक अपने देश के लिए न खेलने वाली क्रिकेटरों में तमिलनाडु की ओपनर और कामचलाउ स्पिनर जी कमालिनी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होड़ रही और उनके लिए बोली एक करोड़ रुपये तक पहुंच गई। मुंबई ने अंतत : कमलिनी को एक करोड़ 60 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। आक्रामक ओपनर कमलिनी ने आठ मैचों में 311 रन बनाए थे। कमलिनी ने त्रिकोणीय अंडर-19 सीरीज फ़ाइनल में इंडिया बी के लिए दक्षिण अफ़्रीका ए के ख‍िलाफ 79 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।