
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल में एंडरसन- तेंडुलकर ट्रॉफी के पांचवें व आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद तीन तीन विकेट चटका कर चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में सात विकेट पर 215 कर भारत की टेस्ट में शानदार वापसी करा दी। इंग्लैंड ने तूफानी आगाज कर लंच तक एक विकेट पर 109 बनाने के बाद लंच और चायकाल के बीच 96 रन जोड़ कर छह विकेट खोए। इंग्लैंड चायकाल के समय भारत की पहली पारी के 224 रन से नौ रन पीछे था और उसके मात्र तीन विकेट बाकी थी।
भारत के तेज गेंदबाज सिराज ने लंच के बाद रफ्तार के साथ धार दिखाकर कप्तान ओली पॉप, जो रूट और जैक बीथल को अपने सीम मूवमेंट से छका कर एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने जाक क्राली, जैमी स्मिथ व जैमी ओवरटन को आउट किया। चायकाल के समय हैरी ब्रुक 33 रन बना क्रीज पर थे।
लंच के बाद सलामी बल्लेबाज जाक क्राली (64 रन, 57 गेंद, 14 चौके) ने भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के आठवें और पारी के 22 वें ओवर की 140 किलोमीटर की रफ्तार से ज्यादा से फेंकी गेंद को पुल करने की कोशिश की और मिड ऑन पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 129 रन पर खोया। मोहम्मद सिराज के पांचवें और पारी के 25वें ओवर की चौथी गेंद पिच होने के बाद बहुत तेजी से भीतर आई और इस पर गेंद कप्तान ऑली पॉप (22 रन, 44 गेंद, चार चौके) के पिछले पैर पर लगी लेकिन अंपायर अहसान रजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिला और भारत ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इंग्लैंड ने तीसरा विकेट 142 रन पर खो दिया। इंग्लैंड ने लंच के बाद पहले घंटे में 52 रन जोड़े और क्राली व कप्तान पॉप के रूप में दो विकेट खोए।
मोहम्मद सिराज के नौवें और पारी के 33 वें ओवर की अंतिम गेंद ऑफ स्टंप पर पिच होने के बाद मूव होकर तेजी से भीतर आई और जो रूट (29 रन, 45 गेंद, 6 चौके) के पिछले पैर पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया लेकिन इस पर रूट ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और इंग्लैड ने चौथा विकेट 175पर खो दिया। जब रूट होकर पैवेलियन लौटे तब इंग्लैड की टीम भारत से 49 रन पीछे थी।मोहम्मद सिराज की धीमी इनस्विंगिंग यॉर्कर जैकब बीथल (6रन, 14 गेंद, एक चौका) की एड़ी पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया और इंग्लैंड ने अपना पांचवां विकेट 196 रन पर खोया। प्रसिद्ध कृष्णा के चायकाल से पहले के आखिरी और अपने 12 वें ओवर की पहली अतिरिक्त उछाल लेती गेंद को जैमी स्मिथ (8 रन, 22 गेंद, एक चौका) स्कवॉयर ड्राइव करने गए और केएल राहुल ने दूसरी स्लिप पर दोनों हाथों से अपने कंधे के उपर कैच लपक कर इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 215 दिया औरउनके इसी ओवर की पांचवीं और चायकाल से पहले की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप पर पिच होकर सीधी रही गेंद को जैमी ओवरटन(0 रन, 4 गेंद)खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और इंग्लैंड ने अपना सातवां विकेट भी इसी स्कोर पर खो दिया।
इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटंकिंसन (5/33) ने गेंद से ‘पंजा’ जड़ भारत की पहली पारी 224 पर समेट दी। बेन डकेट (43 रन, 38 गेंद दो छक्के, तीन चौके) और जाक क्राली (अविजित 52 रन,43 गेंद, 12 चौके) की पहले विकेट की 92 रन की तेज भागीदारी की बदौलत इंग्लैंड ने लंच तक अपनी पहली पारी में 16 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना कर तूफानी आगाज किया। तब क्राली के साथ कप्तान ऑली पॉप 16 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। बेन डकेट लंच से तीन ओवर पहले आकाशदीप की गेंद को रिवर्स स्कूप करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले उछली और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने बढ़िया कैच कर उनकी तूफानी पारी का अंत किया और इंग्लैंड ने पहला विकेट 92 रन पर खोया। इंग्लैंड लंच तक भारत से पहली पारी में 115 रन पीछे था और उसके नौ विकेट बाकी थे। भारत टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे और ऐसे आखिरी टेस्ट की अहमियत और यह जानते हुए की सीरीज दो दो से बराबरी पाने के लिए इसमें जीत जरूरी है। डकेट ने भारत के तेज गेंदबाजों की गेंदों को क्रीज छोड़ कर स्पिनरों की तरह उड़ाया।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शुक्रवार सुबह अपने बाद के दो ओवर में पहले वाशिंगटन सुंदर और अगले ओवर में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को शून्य पर आउट कर भारत की पारी शुक्रवार आधे घंटे में ही समेट दी। भारत ने अपनी पहली पारी बृहस्पतिवार के छह विकेट पर 204 रन से दूसरे दिन शुक्रवार को आगे शुरू की बाकी के चार विकेट मात्र 20 रन जोड़ कर खो दिए। एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर में चौथी बार पारी में पांच विकेट चटकाए। करुण नायर ने 52 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 रन के निजी स्कोर से सुबह आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैड के जोश टंग ने भारत की पहली पारी के 64 वे ओवर की पहली ही गेंद करुण नायर के बल्ले का बाहर किनारा लेकर स्लिप के बीच से चार रन के लिए निकल गई और इसी ओवर की आखिरी गेंद को वाशिंगटन सुंदर ने फ्लिक कर चौका जड़ा और इस ओवर में भारत ने 9 रन बनाए। जोश टंग के सुबह के दूसरे ओवर में करुण नायर(57, 109, 8 चौके) की मिडल स्टंप पर पड़ कर तेजी से ऑफ स्टंप की ओर मूव होती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित कर दिया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और भारत ने सातवां विकेट 218 रन पर खो दिया। करुण नायर ने आउट होने से पहले सातवें विकेट के लिए सुंदर के साथ 65 रन जोड़े। भारत के स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे सुंदर (26 रन, 55 गेंद,तीन चौके ) गस एटकिंसन की शॉट गेंद को पुल करने की कोशिश में जेमी ओवरटन को डीप स्कवॉयर पर कैच दे बैठे।
भारत ने अपने बृहस्पतिवार के स्कोर में मात्र 16रन जोड़ कर करुण नायर और सुंदर के विकेट गंवा दिए। भारत का स्कोर 224 पर पहुंचा तभी मोहम्मद सिराज (0रन, 4 गेंद) गस एटकिंसन की तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने अपना नौवां विकेट खो दिया। दो गेंद बाद इसी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्ण (0) ने एटकिंसन की गेंद पर बल्ला चला विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा दिया और भारत की पहली सिमट गई।