
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा रफ्तार के साथ धार दिखा बनाए दबाव का लाभ उठाकर उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज द्वारा बेन डकेट और ऑली पॉप के रूप में चटकाए दो, नीतिश कुमार द्वारा रेड्डी ने जुझते सलामी बल्लेबाज जैक क्राली व आकाश दीप ने जवाबी हमला करने उतरे हैरी ब्रुक के रूप में एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के तीसरे टेस्ट में लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में चौथे दिन लंच से पहले 25 ओवर में उसके चार विकेट 98 रन पर निकाल कर भारत ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली। लंच के समय जो रूट 40 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 17 और कप्तान बेन स्टोक्स 13 गेंद खेल कर दो रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।लंच से पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बाउंसर, सीम मूवमेट और स्विंग से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जाक क्राली को बराबर परेशान किया लेकिन वह बदकिस्मत रहे उन्हें विकेट नहीं मिला। बुमराह की उछाल से जाक क्राली कभी हाथ और कभी सिर को बचाते नजर आए। क्राली जब मात्र दो रन पर थे तो बुमराह के बाउंसर पर गेंद उनके बल्ले पर लगी और बल्ला छूट गया लेकिन गोता लगाने के बाद गेंद उनके हाथ में आने से पहले ही झिटक गई।
इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रन के जवाब में केएल राहुल के शतक(100 रन, 177 गेंद, 13 चौके), ऋषभ पंत (74 रन, 112 गेंद, 2 छक्के, 8 चौके) व रवींद्र जडेजा ( 72 रन,131 गेंद, एक छक्का, आठ चौके)के अर्द्धशतकों की बदौलत ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए । इंग्लैड की दूसरी पहली पारी तीसरे दिन के बिना क्षति दो रन से बेन डकेट (2) और जाक क्राली (2) ने आगे शुरू की।
भारत के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन सुबह नई गेंद से बराबर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉली और बेन डकेट पर दबाव बनाया। मोहम्मद सिराज के तीसरे ओवर की पांचवीं बहुत तेज गेंद को बेन डकेट (12 रन, 12 गेंद,एक चौका ) क्रीज छोड़ पुल करने गए और मिड ऑन पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे और इंग्लैंड ने पहला विकेट 22 रन पर खोया। सिराज के छठे ओवर की चौथी गेंद को ऑली पॉप (4 रन, 17 रन, एक चौका) की सीम से फेंकी कोण बनाने के बाद सीधी रही गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें नाटआउट दिया और इस पर उन्होंने लिया और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट कर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 12 वें ओवर 42 रन पर खो दिया। इंग्लैंड के स्कोर में आठ रन ही और जुड़े कि बराबर जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जैक क्राली (22 रन, 49 गेंद, तीन चौके) तेज गेंदबाज नीतिश रेड्डी की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में अपनाशॉट नीचे नहीं रख पाए और यशस्वी जायसवाल ने गली में उनका बढ़िया कैच लपक कर पैवेलियन की राह लौटाई। नौजवान हैरी ब्रुक (23 रन, 19 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने अपनी टीम के चिर परिचित बॉजबॉल शैली में आकाशदीप के तीसरे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार दो चौके और छक्का जड़ने के बाद उनके अगले ओवर की तीसरी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए और इंग्लैंड ने चौथा विकेट 22 वें ओवर की तीसरी गेंद पर 87 रन पर खो दिया।