सिरोही : घातक स्ट्राइकर्स की साइकिल रैली पहुँची माउंट आबू

Sirohi: Cycle rally of deadly strikers reached Mount Abu

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सिरोही : थल सेना की घातक स्ट्राइकर्स ऑफ अग्निबाज की एक दस सदस्यीय साइकिल रैली की टीम कारगिल दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान भर में भ्रमण कर रही है । सोमवार को यह साइकिल रैली नसीराबाद से शुरू होकर के आसींद चित्तौड़गढ़ उदयपुर डूंगरपुर होते हुए सिरोही जिले के माउंट आबू पहुंची । उल्लेखनीय है कि थल सेना की घातक स्ट्राइकर ऑफ अग्निबाज की यह 10 सदस्य टीम विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर साइकिल पर चलाते हुए राजस्थान के दूरस्थ क्षेत्रों में बसे हुए छात्रों व युवाओं से मिलकर उनको सेना में अपना करियर बनाने के लिए भी प्रेरित कर रही है । साथ ही सेना के परिवारों से भी मिलकर उन्हें सेना के कार्यक्रम से परिचित करवाते है । टीम को नेतृत्व प्रदान कर रहे कैप्टन शुविंशु ने बताया कि वे हाल तक 1145 किलोमीटर का दूरी को 11 दिनों में पूर्ण कर चुके हैं । और यह कारगिल विजय दिवस की ऐतिहासिक जीत के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पुनः अपने यूनिट में लौट कर अपने अभियान को पूर्ण रूप प्रदान करेंगे । सोमवार को केंद्रीय विधालय में पहुँचने पर दस सदस्यीय टीम का भव्य स्वागत किया गया । विधालय के छात्रों ने सभी को फूल मालाएं पहनकर कर के स्वागत किया ।