सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान आक्रामक सेंटर हाफ सलीमा टेटे ने अनुकरणीय खेल खुद बेहतरीन मैदानी गोल करने के साथ बराबर अपनी साथी स्ट्राइकर चार्लोट एंजेलबर्ट और ओलविया शेनन के लिए आगे गेंद बढ़ाना सूरमा हॉकी क्लब के काम आया। ओलिविया शेनन के तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के बाद डी के बाहर मिली गेंद को कब्जे में ले डी में पहुंच दागे गोल से एक एक की बराबरी पाने के बाद अगले छह मिनट में चार्लोट एंजेलबर्ट और कप्तान सलीमा टेटे के एक एक बेहतरीन मैदानी तथा चौथे क्वॉर्टर के शुरू में के पेनल्टी सोनम के पेनल्टी स्ट्र्रोक पर दागे गोल की बदौलत सूरमा हॉकी क्लब ने हाफ टाइम तक 0-1 से पिछड़ने के बाद श्राची रार बंगाल टाइगर्स को रांची में पहली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024)25 के दूसरे मैच में 4-1 से जीत के साथ आगाज किया।
स्ट्राइकर हाना कोटर के सातवें मिनट में सूरमा हॉकी क्लब के बाहर फ्री हिट दागे मैदानी गोल से श्राची रार बंगाल ने अपना खाता खोला और अपनी 1-0 की बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा। सूरमा ने मैच के 11 वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस पर पैनी स्कुइब के ड्रैग फ्लिक को बंगाल टाइगर्स की गोल रोक ने रोक कर बेकार किया। बंगाल टाइगर्स ने दूसरे क्वॉर्टर में मैच पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश और उसकी स्ट्राइकर ग्रस स्यटीवर्ट गेंद को लेकर सूरमा के रक्षापंक्ति को डी में पहुंची और तेज शॉट जमाया लेकिन गोलरक्षक सविता ने मुस्तैदी दिखा कर अपने किले को महफूज रखा। सूरमा क्लब को दूसरे क्वॉर्टर में चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उसकी ड्रैग फ्लिकर एक को भी गोल में नहीं बदल पाई। सूरमा हॉकी क्लब की मेंटोर अभी हाल ही में अपने शानदार अंतर्राष्ट्रीय हॉकी करियर को अलविदा कहने वाली सूरमा हॉकी क्लब की मेंटोर रानी रामपाल और कोच जूड मेंजेज खासी परेशान दिखाई दिए।
सूरमा हॉकी क्लब की मेंटोर रानी रामपाल की हाफ टाइम की हौसलाअफजाई के बाद तीसरे क्वॉर्टर में टीम एक अलग ही रंग में नजर आ। सूरमा हॉकी क्लब ने तीसरे क्वॉर्टर में दनादन तीन गोल कर मैच का पासा ही पलट दिया,। खासतौर पर सूरमा हॉकी क्लब की कप्तान आक्रामक सेंटर हाफ सलीमा टेटे की तारीफ करने होगी कि उन्होंने बराबर आगे अपनी साथी स्ट्राइकरों के लिए गेंद बढ़ा उनके लिए गोल करने के मौके बनाने के साथ खुद भी गोल दागा। सूरमा हॉकी क्लब ने तीसरे क्वॉर्टर के बाकी के आठ मिनट में दे दनादन कर लगातार तीन बेहतरीन मैदानी गोल कर मैच का पासा ही पलट दिया। ओलिविया शेनन तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर के बाद डी के बाहर मिली गेंद को कब्जे ले तेज वॉली लगा गोल कर सूरमा हॉकी क्लब को एक एक की बराबरी दिला दी। कप्तान सलीमा टेटे के बाएं से डी के बाहर मिली गेंद को चार्लोट एंजेलबर्ट ने कब्जे में डी में घुसकर दनदनाता शॉट जमा गोल कर सूरमा हॉकी क्लब का 2-1 से आगे कर दिया। सलीमा टेटे दो मिनट बाद अकेले ही दाएं से गेंद को ले डी में पहुंची और जोरदार वॉली जमा गोल कर सूरमा हॉकी क्लब को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से एक मिनट पहले 3-1 से आगे कर दिया। सोनम चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर सूरमा हॉकी क्लब को 4-1 से आगे कर उसकी जीत पक्की कर दी थी।