- हार्दिक जीत के साथ गुजरात को शीर्ष पर और मजबूत करने उतरेेंगे
- फिनिशर मिलर, तेवतिया और रशीद हैं गुजरात की बड़ी ताकत
- मुंबई को जीतना है कि बुमराह, सैम्स, मेरिडिथ को गेंद से दिखानी होगी धार
- गुजरात के गेंदबाज शमी,फर्गुसन और रशीद से मुंबई को चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव के सीजन के तीसरे अद्र्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस लगातार आठ हार के बाद अंतत: डीवाई पाटील में राजस्थान रॉयल्स को पिछले और नौवें मैच में पांच विकेट से हरा 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बावजूद प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। फिसड्डïी मुंबई इंडियंस अब शुक्रवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ सम्मान बचाने के लिए उतरेगी। गुजरात टाइटंस अपने दस में आठ मैच जीत 16 अंक हासिल कर प्ले ऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। गुजरात ने अपने बेहतरीन संयोजन की बदौलत लगातार तीन जीत से आगाज किया और उसे पहली हार चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली। गुजरात टाइटंस ने इसके बाद जीत का ‘पंजाÓ जड़ प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया था। गुजरात की डीवाई पाटील में पिछले मैच में पंजाब किंग्स से पिछले मैच में आठ विकेट से हार उसकी इस सीजन में मात्र दूसरी हार थी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांडया ने इस हार के बाद ठीक ही कहा कि उन्होंने इस मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का प्रयोग किया।
हार्दिक पांडया पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रही गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में खुद बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करने के साथ अपने साथियों से भी बतौर टीम बेहतरीन प्रदर्शन कराने में सफल रहे हैं। हार्दिक पांडया अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे नंबर एक और बेहतरीन पारी खेल कर गुजरात टाइटंस को जीत की राह पर वापस लौटा कर उसकी शीर्ष पर उसकी पकड़ और मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे। गुजरात के अब तक के कामयाब अभियान का सबब उसकी अब तक की आठ जीत का हीरो कोई एक नहीं बल्कि अलग-अलग खिलाड़ी रहा है। पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट होने के बावजूदतीन अद्र्धशतक जड़ चुके हार्दिक पांडया (309रन) गुजरात टाइटंस के लिए रन बनाने में आगे चल रहे हैं और दो अद्र्बशतक जड़ चुके ओपनर शुभमन गिल (269 रन) का उन्हें अच्छा साथ मिला है। बतौर फिनिशर ऑलराउडंर डेविड मिलर (287 रन), राहुल तेवतिया (190 रन) और रशीद खान (77 रन) गुजरात टाइटंस की बड़ी ताकत साबित हुए हैं। शीर्ष क्रम के लडख़ड़ाने पर ये तीनों ऑलराउंडर गुजरात टाइटंस की नैया मझधार से निकाल उसे अब तक बेहद करीबी मैचों में किनारे लगाने में कामयाब रहे हैं। मुंबई की बड़ी कमजोरी उसका गेंदबाजी इकाई के रूप में बढिय़ा प्रदर्शन न कर पाना रहा है। मुंबई को गुजरात टाइटंस को जीत से रोकना है तो फिर उसके तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (पांच विकेट) के साथ डैनियल सैम्स (7 विकट), टाइमल मिल्स (6 विकेट), रिले मेरिडिथ(5 विकेट) के साथ नवोदित स्पिनर ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय को गेंद से धार दिखाते हुए गुजरात के शीर्ष क्रम में सस्ते में आउट करना होगा।
मुंबई इंडियंस को जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना है तो तीन अद्र्बशतक जड़ रन बनाने में आगे चल रहे बहुआयामी बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (290 रन), दो-दो अद्र्धशतक जड़ चुके तिलक वर्मा (307 रन) व इशान किशन (225रन) के साथ खुद कप्तान रोहित शर्मा (155 रन)को अच्छे आगाज को बड़ी स्कोर में तब्दील करना होगा। साथ ही काइरन पोलोर्ड को अपनी ख्याति के मुताबिक निचले क्रम में दे दनादन कर मुंबई के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी। मुंबई के बल्लेबाजों के लिए खासतौर गुजरात टाइटंस के चतुर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(15 विकेट), लॉकी फर्गुसन (11 विकेट), अल्जारी जोसेफ (पांव विकेट), कप्तान हार्दिक पांडया(4 विकेट)के साथ दुनिया के सबसे कंजूस लेग स्पिनर रशीद खान(9 विकेट) से चौकस रहना होगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से