“वन नेशन वन इलेक्शन” को लेकर स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन की अनूठी पहल

Smilefy India Foundation's unique initiative on "One Nation One Election"

50,000 हस्ताक्षरों के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे जनता की सहमति

दीपक कुमार त्यागी

गाज़ियाबाद : “वन नेशन वन इलेक्शन” यानी ‘एक देश, एक चुनाव’ के समर्थन में स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन ने एक विशेष जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। संस्था की संस्थापक चेयरपर्सन प्रिया अशोक आर्य और सह-संस्थापक चेयरपर्सन संजना कालिदिंदी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य है – देशभर के स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और सोसाइटियों से 50,000 लोगों के हस्ताक्षर एकत्रित कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना।

इस पहल की शुरुआत भाजपा महानगर गाज़ियाबाद अध्यक्ष एवं शहर के जिम्मेदार नागरिक के रूप में मयंक गोयल के हस्ताक्षर से हुई, जिन्होंने न केवल अभियान का समर्थन किया बल्कि पहला हस्ताक्षर कर इस जन-जागरूकता प्रयास को शुभारंभ भी दिया।

मयंक गोयल ने इस मौके पर कहा –
“वन नेशन वन इलेक्शन” न केवल आर्थिक संसाधनों की बचत करेगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता और स्थायित्व भी लाएगा। स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा यह हस्ताक्षर अभियान समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी प्रयास है, और मैं इसकी पूरी तरह से प्रशंसा करता हूँ।

इस अभियान के तहत छात्र, युवा, शिक्षक, अभिभावक और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे एक सशक्त जनसमर्थन तैयार हो सके।

स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन का यह प्रयास दर्शाता है कि सामाजिक संगठन भी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी निभाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अहम योगदान दे सकते हैं।