भारत ने तीसरे व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में वेस्ट इंडीज को 60 रन से हराया
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान स्मृति मंधाना के लगातार तीसरे और ऋचा घोष के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मेहमान वेस्ट इंडीज टीम को मुंबई में बृहस्पतिवार रात तीसरे और आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 60 रन से हरा कर सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत की महिला टीम ने 2019 के बाद अपने घर में पहले द्विपक्षीय टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीती।
सीरीज की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित की स्मृति मंधाना की 47 गेंदों में एक छक्के और 13 चौकों की मदद से 77 तथा मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष की मात्र 21 गेंदों में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 54 रन की तूफानी पारियाों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पर निर्धारित 20ओवर में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का चार विकेट पर 217 रन का सर्वोच्च स्कार बनाया ऋचाा घोष ने मात्र 18 गेंदों में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
मुंबई के डी वाई पाटील स्टेडियम में की बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (4/29) ने स्पिन का जाल बून गेंद से चौका जड़ चिनले हेनरी की मात्र 16 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 43 रन और डियांड्रा डॉटिन की चार चौकों की मदद से 25 रन की पारियाें के बावजूद वेस्ट इंडीज को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन पर रोक कर भारत की महिला टीम को मैच और सीरीज जिता दी।
भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने बेहद आकर्षक और दमदार स्ट्रोकों की बानगी दिखाई। एक समय स्मृति ने लगतार सात चौके जड़े थे और इनमें तीन तीन अपनी सलामी जोड़ीदार उमा छेत्री का विकेट खोने के बाद जवाबी हमला बोल डियांड्रा डॉटिन की गेंदों पर जड़े। साथ ही स्मृति ने हेनरी की गेंदों पर जमकर प्रहार करते हुए उन्हें अपनी लय पाने का मौका ही नहीं दिया।
स्मृति ने अपना सीरीज का लगातार तीसरा अर्द्धशतक मात्र 27 गेंद खेल कर पूरा किया और भारत ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोका 61 रन बनाए और भारत ने शुरूके दस आशराशऋ में एक विकेट खोकर 99 रन बना लिए थे। ्स्मृति की उनकी मुंबई की साथी जेमिमा रॉड्रिग्ज ने वेस्ट इंडीज की मिस्ट्री स्पिनर करिश्मा रामचरक के एक ओवर मे तीन चौके जड़े। राड़्रिग्ज ने पारी के 11 वें ओवर में एमी फ्लेचर की गेंद को स्वीप करने से चूके अैर 28 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 39 रनबनाकर आउट हुई और भारत ने दूसरा विकेट 99 रन पर खोया। अपना मात्र दूसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रही राघवी बिष्ट ने मैच क को भांप उसी के मुताबिक बल्लेबाजी। कप्तान स्मृति मंधाना 77 रन बनाकर डॉटिन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑफ पर चिनले को कैच थमा दिया और भारत ने अपना तीसरा विकेट 143 रन पर खोया। राघवी बिष्ट ने ऋचा का खूब साथ निभाया। ऋचा घोष 54 रन बना तेज गेंदबाज आलिया एलन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर हेनरी को कैच थमा बैठी और भारत ने चौथा विकेट 213 रन पर गंवाया। सजीवन सजना ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। राघवी बिष्ट 22 गेंद एक छक्के और दो चौकों की मददसे 31 अृर सजना एक गें एक चौके की दद से चार रन बना अविजित रही।