स्मृति मंधाना सबसे महंगी 3.4 करोड़ में बिकी

  • दीप्ति, जेमिमा व शैफाली को भी मिली अच्छी कीमत
  • गार्डनर व नताली शिवर विदेशी खिलाडिय़ों में सबसे महंगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) क्रिकेट की मुंबई में हुई नीलामी में उम्मीदों के मुताबिक सबसे महंगी बिकी। स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। विदेशी महिला क्रिकेटरों में दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप में पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट चटका ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत दिलाने वाली दुनिया की नंबर एक ऑलराउंडर एशली गार्डनर (3.2 करोड़ रुपये, गुजरात जायंटस) तथा इंग्लैंड की नताली शिवर ब्रंट (3.2 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस) संयुक्त रूप से सबसे महंगी बिकी। गार्डनर को गुजरात जायटंस ने खरीदा। स्मृति, गार्डनर और नताली का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था और इन दोनों को इससे छह गुना ज्यादा कीमत मिली। भारत की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

महिला प्रीमियर लीग के लिए पांच टीमों-मुंबई इंडियंस ,दिल्ली कैपिटल्स,आरसीबी, गुजरात जायंटस और यूपी वॉरियर्स ने कुल 90 खिलाडिय़ों के लिए बोली लगाई। पहले साल महिला प्रीमियर लीग के लिए हर टीम के पास कुल 18 -18खिलाडिय़ों के लिए अधिकतम 12 -12 करोड़ रुपये की राशि होगी। हर टीम में 18 खिलाडिय़ों में छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी।

उम्मीदों के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेटरों में दिल्ली कैपिटल्स ने भारत की पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में जीत की नायिका जेमिमा राड्रिग्ज (2. 2 करोड़ रुपये), शैफाली वर्मा (दो करोड़ रुपये),तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (1.5 करोड़ रुपये), तेज गेंदबाज शिखा पांडे(40 लाख रुपये) और लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव(40 लाख रुपये) ने, मुंबई इंडियंस ने पूजा वस्त्रकार(1.9 करोड़ रुपये) और विस्फोटक बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (1.5 करोड़ रुपये)को, गुजरात जायंटस ने ऑलराउंडर स्नेह राणा (50 लाख रुपये) व हरलीन देयोल(40 लाख रुपये) को खरीदा। आरसीबी ने विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (1.9 करोड़ रुपये) को आरसीबी ने तथा यूपी वॉरियर्स ने ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (2. 6 करोड़ रुपये), लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख रुपये) और ऑलराउंडर अंजली श्रावणी (55 लाख रुपये ) ने खरीदा।

विदेशी क्रिकेटरों में यूपी वॉरियर्स ने इंग्लैंड की ऑलराउंडर सॉफी एक्लेस्टन (1.8 करोड़ रुपये), ऑलराउडंर ताहिला मैक्ग्रा (1.4 करोड़ रुपये) को , दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल (एक करोड़) तथा ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (70 लाख रुपये) को गुजरात जायंटस ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (दो करोड़ रुपये), इंग्लैंड की सोफिया डंकले(60 लाख रुपये) तथा एनाबेले सदरलैंड(70 लाख रुपये) ने तथा मुंबई इंडियंस ने एमिला केर(एक करोड़ रुपये) ने खरीदा।