- हरमनप्रीत वन डे बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान चढ़ नौवें स्थान पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ बढिय़ा बल्लेबाजी कर एमआरएफ आईसीसी महिला बल्लेबाजी क्रिकेट रैंकिंग में वन डे और टी-20 में लंबी छलांग लगाई है। ं इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी मे दूसरे टी-20 मैच में 79 रन की बेहतरीन पारी खेल भारत को जिता स्मृति मंधाना ( 731 रेटिंग अंक) आईसीसी महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर में सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। स्मृति से अब टी-20 क्रिकेट रैंकिंग में एक पायदान और सबसे उपर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (743 रेटिंग अंक) हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में आईसीसी की शीर्ष दस में स्मृति और शैफाली ही हैं। भारत की शैफाली वर्मा (666 रेटिंग अंक) छठे स्थान पर हैं।
स्मृति वहीं होव में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन की बेहतरीन पारी खेल कर तीन पायदान उपर चढ़ कर बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। भारत की कप्तान हरममनप्रीत कौर इंग्लैंड के खिलाफ होव में पहले वन डे में नॉटआउट 74 रन की पारी खेल कर वन डे बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान उपर चढ़ कर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। हरमनप्रीत कौर (603 रेटिंग अंकों ) टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान उपर 14 वें स्थान पर पहुंच गई हैं। पहले वन डे में हाफ सेंचुरी जडऩे वाली यस्तिका भाटिया (438 रेटिंग अंक)आठ पायदान उपर चढ़ कर 37 वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं वन डे दीप्ति शर्मा (462 रेटिंग अंक) एक पायदान उपर चढ़ 32 वें और सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (432 रेटिंग अंक) तीन पायदान नीचे खिसक कर 38 वें स्थान पर हैं।
भारत की ऑलराउंडर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (678 रेटिंग अंक) छठे और रेणुका सिंह (644 रेटिंग अंक) तीन पायदान उपर चढ़ कर आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में दसवे स्थान पर पहूंच गई हैं। दीप्ति टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।