स्मृति का महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक भारत के काम न आया

Smriti's second fastest century in women's ODI cricket did not help India

मूनी के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वन डे 43 रन से जीत सीरीज 2-1 से जीती

सत्येन्द्र पाल सिंह

उपकप्तान स्मृति मंधाना का महिला वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर व दीप्ति शर्मा के तेज अर्द्धशतक भी मेजबान भारतीय क्रिकेट के काम नहीं आए। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बेथ मूनी के तेज शतक और जॉर्जिया और एलिसा पैरी के अर्द्बशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत से यहां शनिवार को तीसरा और आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 43 रन से जीत सीरीज 2-1 से जीत ली। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों की ओर से एक एक शतक और दो दो अर्द्धशतक लगे और कुल 781 रन बने लेकिन जीत ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आई।
बेथ मूनी (138रन, 75 गेंद, एक छक्का, 23 चौके) के तूफानी शतक तथा एलिस पैरी ( 68 रन, 72 गेंद,दो छक्के, सात चौके ) के साथ उनकी तीसरे विकेट 106 रन तथा जॉजिया वॉल (81 रन ,68 गेंद, 14 चौके) के साथ दूसरे विकेट की 107 रन की भागीदारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 412 रन का विशाल स्कोर बनाया। बेथ मूनी पारी के 45 वें ओवर की तीसरी गेंद पर तेज रन चुराने के फेर में स्नेह राणा के थ्रो पर विकेटकीपर ऋचा घोष द्वारा रनआउट कर दी गई। तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी (3/86) और रेणुका सिंह (2/79) और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (2/75) भारत की कामयाब गेंदबाज रही।
जवाब में स्मृति मंधाना (125 रन, 63 गेंद, पांच छक्क और 17 चौके) मौजूदा सीरीज के लगातार दूसरे तूफानी शतक और उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर ( 52 रन, 35 गेंद, आठ चौके) के साथ तीसरे विकेट की 121 रन बड़ी भागीदारी करने के बाद पहले हरमनप्रीत और अगले ओवर में स्मृति के आउट होने से भारत की टीम राह भटक गई।दीप्ति शर्मा (72 रन, 58 गेंद, दो छक्के, 5 चौके) व स्नेह राणा (35 रन, 41 गेंद 3 चौके) आठवें विकेट की 64 रन की भागीदारी के बावजूद भारत की टीम 47ओवर में 369 रन बनाकर आउट होकर मैच हार गई। स्मृति मंधाना ने मात्र 50 गेंदों में एलिना किंग पर लॉन्ग ऑन के उपर से छक्का जड़ कर चार छक्कों और 14 चौकों की मदद से भारत के लिए महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया। स्मृति ने न्यू चंडीगढ़ में दूसरे वन डे में मात्र 77 गेंद कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला शतक पूरा किया। स्मृति का यहां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जड़ा शतक ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग द्वारा 2012 में मात्र 45 गेंद में जड़े शतक के बाद महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। स्मृति मंधना ने महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल अपना चौथा शतक जड़ा। यह दूसरा मौका है जब स्मृति ने एक साल में चौथा वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक जड़ा और इससे पहला उन्होंने 2024 में पहली बार यह कारनामा किया। स्मृति ने शनिवार को अपना चौथा वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट शतक जड़ने के साथ दक्षिण अफ्रीका की तंजिम ब्रिट के साथ इस साल यह कारनाम जड़ने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गईं। स्मृति मंधाना महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वॉली टॉमी ब्यूमोंट के बाद दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गई। हीं भारत की कप्तान हरमनप्रीत ने पारी के 20 वें और के ओवर की पहली गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट के बीच से कट कर मातर 32 गेंद खेल आठ चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना तीन वन डे मैचों की सीरीज में कुल 300 रन बना सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई।
ओपनर प्रतीका रावल ( 10 रन, 12 गेंद, दो चौके)गेंदबाज किम गार्थ की गेंद ड्राइव करने के फेर में स्लिप में बेथ मूनी को कैच थमाया और भारत ने पहला विकेट 32 रन प खोया। हरलीन देयाल(11 रन, 14 गेंद, दो चौके) की मेगन शट की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में मनीको स्कवॉयर लेग पर कैच थमाने से पहले दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।हरमनप्रीत पारी के 21 वें और तेज गेंदबाज किम गार्थ के छठे ओवर की पहली भीतर आती गेंद को खेलने से चूकी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया लेकिन इस पर उन्होंने रिव्यू लिया जो बेकार गया और भारत ने अपना तीसरा विकेट 2016 पर खोया। स्मृति मंधाना ने ग्रेस हैरिस की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर एशले गार्डनर को कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 216 रन पर खो दिया। दीप्ति शर्मा ने लेग स्पिनर एलाना किंग की गेंद को ड्राइव किया लेकिन दूसरे छोर से ऋचा घोष (6 रन, 6 गेंद,एक चौका) गेंद उनके हाथ को लगकर विकेट पर लगी और वह वह रन आउअ होगई और भारत ने पांचवां विकेट 231 रन पर खो दिया। राधा यादव (18 रन, 21 गेंद, एक चौका)ने के फेर में वॉल को कैच थमा बैठी और भारत ने छठा विकेट 261 रन पर खोया।अरुंधति रेडडी (10 रन) एशले गार्डनर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुई और भारत ने सातवां विकेट 289 पर खोया। दीप्ति शर्मा आठवीं बल्लेबाज के रूप में तेज गेंदबाज टाहिला मैक्ग्रा की गेंद को उड़ाने के रूप में मड िवकेट पर सीआर नॉट को कैच थमा बैठी और भारत ने आठवां विकेट 354 रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में दस रन ही और जुड़े थे कि स्नेह राणा ने मेगन शट की गेंद को उड़ाने आगे निकली और विकेटकीपर एलिसा हीली ने उन्हें स्टंप कर दिया। सबसे कामयाब तेज गेंदबाज किम गार्थ (3/69) ने रेणुका सिंह (2) को वॉल के हाथों कैच करा कर भारत की पारी 369 पर समेट कर ऑस्ट्रेलिया को मैच व सीरीज जिता दी। मेगन शट (2/53)ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे कामयाब गेंदबाज रही जबकि एशली गार्डनर, मैक्ग्रा ,ग्रैस हैरिस और वरेहम के हिस्से एक एक विकेट आया।
बेथ मूनी (138रन, 75 गेंद, एक छक्का, 23 चौके) के तूफानी शतक तथा एलिस पैरी ( 68 रन, 72 गेंद,दो छक्के, सात चौके ) के साथ उनकी तीसरे विकेट 106 रन तथा जॉजिया वॉल (81 रन ,68 गेंद, 14 चौके) के साथ दूसरे विकेट की 107 रन की भागीदारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 412 रन का विशाल स्कोर बनाया। बेथ मूनी पारी के 45 वें ओवर की तीसरी गेंद पर तेज रन चुराने के फेर में स्नेह राणा के थ्रो पर विकेटकीपर ऋचा घोष द्वारा रनआउट कर दी गई।
कप्तान एलिसा हीली (30 रन, 18 गेंद, सात चौके) ने वॉल के सथ पहले विकेट के लिए मात्र 4.2 ओवर में 43 रन जोड़े कि तभी वह तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑफ पर भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को कैच थमा बैठी। वॉल ऑफ स्पिनर स्नेह राणा की गेंद को रिवर्स स्वीप करने से चूकी और शॉर्ट फाइनल लेग पर उमा छेत्री को कैच थमा बैठी अर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 150 रन 22 वें ओवर में खो दिया। मूनी ने इसके बाद पैरी के साथ मिलकर जमकर स्ट्रोक खेले।