गरबा महोत्सव के दौरान निकला सांप, हजारों लोगों की भीड़ में मची अफरा तफरी

Snake came out during Garba festival, created chaos in the crowd of thousands of people

रविवार दिल्ली नेटवर्क

खरगोन : जिला मुख्यालय पर आयोजित एक गरबा महोत्सव के दौरान सांप निकलने से स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। गरबा महोत्सव खरगोन के बिस्टान रोड स्थित महारास गरबा पांडाल में आयोजित हो रहा था। गरबा महोत्सव में लगभग 3000 लोगों से अधिक की भीड़ भी थी। तत्काल एक सपेरे को बुलाया गया उसने सफलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू किया। इस घटनाक्रम के चलते करीब आधा घंटे तक कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। महोत्सव में टीवी कलाकार रश्मि गुप्ता की मौजूदगी थी। समाजसेवी रितुराज सोनी ने बताया की अचानक सांप निकलने पर मौके पर मौजूद सपेरे ने सफलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू किया। बिस्टान रोड पर आयोजन स्थल कृषि क्षेत्र से जुडा है। आशंका के चलते पहले ही हमने पॉच दिन के लिये सपेरे को रख रखा है। कोई नूकसान नहीं हुआ। आधा घन्टे में सफल रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोडा गया है।

रश्मि गुप्ता ने चर्चा में बताया कि बचपन में पिता को खोने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पुरी की। उन्होंने टीचरशिप के अलावा बैंक में क्लर्क की नौकरी भी की। इसके बाद वे मुंबई पहुंची और एक्टिंग में हाथ आजमाया। उन्होंने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में कॉन्फिडेंस नहीं खोना चाहिए। इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स वाली कलाकार रश्मि गुप्ता ने मुझे स्कूल नहीं जाना, साथ निभाना साथिया 2, सीआईडी, ध्रुव तारा, बालिका वधू 2 , गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा आदि सीरियल में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने दो फिल्में भी की है।