इटावा में प्राथमिक विद्यालय में घुसा सांप

Snake entered primary school in Etawah

रविवार दिल्ली नेटवर्क

इटावा : जनपद इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मढैया पुल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सांप के घुसने से पढ़ाई कर रहे पचास बच्चे दहशत में आ गए। आंगनबाड़ी की क्लास में छोटे-छोटे नौनिहाल पढ़ाई कर रहे थे, उसी समय एक चार फुट लंबा सांप घुस आया, सभी बच्चे डर गए पढ़ाने वाली टीचर भी डर गई ।उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, सभी बच्चे एक ही कक्षा में शिफ्ट किए गए। उसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया ।

वन विभाग द्वारा भेजे गए वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने कड़ी मशक्कत करते हुए सांप का रेस्क्यू किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और बच्चे भी सुरक्षित महसूस करने लगे। काम करने वाली रसोइया माया देवी ने बताया कि जैसे ही सांप कमरे में घुसा तो उसी समय बच्चे चिल्लाने लगे, डर की वजह से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया क्योंकि आंगनवाड़ी में सभी छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं अब सांप निकल लिया गया है अब डर खत्म हो गया है।

सहायक अध्यापक संगीता जैन ने बताया कि सांप को देखकर हम सभी बुरी तरह से डर रहे थे बहुत तेजी से भाग रहा था बहुत खतरनाक देखने में लग रहा था, तुरंत बच्चों को बाहर निकाला लेकिन अब रेस्क्यू कर लिया गया है अब डर खत्म हो गया। वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि 4 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप तेजी से दौड़ता है। उसकी स्पीड बहुत तेज होती है उसको देखकर कोई भी डर सकता है इसको पिटियास म्यूकोसा सांप कहते हैं। हालांकि स्पीड अधिक थी इसलिए रेस्क्यू करने में थोड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी लेकिन सुरक्षित पकड़ लिया और सांप को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया है।