केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान अब तक 356 लोगों को मैनुअल रेस्क्यू किया

So far 356 people have been manually rescued during the Yatra to Kedarnath Dham

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : श्री केदारनाथ यात्रा को 35 दिन पूरे हो चुके हैं। करीब 20 किमी. के कठिन पैदल मार्ग में कई बार यात्री बीमार एवं चोटिल हो जाते हैं। ऐसे यात्रियों को तत्परता से रेस्क्यू करने हेतु जिला प्रशासन ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं सुरक्षा बलों की सहायता से रेस्क्यू सिस्टम तैयार किया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पैदल यात्रा मार्ग पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, एनडीआरएफ सहित प्रशासन के अन्य कार्मिक तैनात हैं। किसी भी यात्री के चोटिल या बीमार होने पर रेस्क्यू टीम उन्हें उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाते हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान अब तक 356 लोगों को मैनुअल रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं 43 लोगों को हेली सेवा के माध्यम से एवं 67 लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से रेस्क्यू कर उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया है।