रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : राष्ट्रीय खेल सचिवालय में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और इनफ्लुएंसर से मीटिंग की। उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कभी उत्तराखंड का कल्चर, तो कभी यहां के धार्मिक स्थल, कभी एक से एक जायकेदार व्यंजन तो कभी देवभूमि के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को नए-नए अंदाज में लेकर आते हैं।
श्रीमती आर्या ने बताया कि इस मुलाकात में हमने सभी सोशल मीडिया क्रिएटर से कहा कि वे भी आगामी नेशनल गेम्स को जन-जन का उत्सव बनाने में अपनी भूमिका निभाएं, क्योंकि राष्ट्रीय खेल का आयोजन सिर्फ प्रदेश सरकार का ही दायित्व नहीं, बल्कि इस महान आयोजन में प्रदेश के हर नागरिक को उत्तराखंड का एंबेसडर बनकर अपनी भूमिका निभानी है। मीटिंग के दौरान सोशल मीडिया क्रिएटरो ने भी कुछ अहम सुझाव दिए जिससे हम नेशनल गेम्स को ग्लोबल लेवल पर रीच दे सकें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि सभी सोशल मीडिया क्रिएटर इसमें सहयोग के लिए राजी है और हम उन्हें हर तरह की सूचना और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने को तैयार हैं।